8 महीने से चल रही जंग में इजराइल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। बीते शनिवार को इजराइली हमले में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।
गाजा में भारी तबाही मचाने के बाद भी बेंजामिन नेतन्याहू का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने साफ कहा कि हमास के खात्मे तक ये जंग जारी रहेगी।
एक TV इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा-राफा में जंग अब अपने अंतिम चरण में है और ये जल्द खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक हमास सत्ता से बेदखल नहीं होता, हम रुकने वाले नहीं हैं।
नेतन्याहू ने कहा- हमास से अगर कोई समझौता होता भी है तो हमारी शर्तों पर होगा। हम बंधकों को छुड़ाने के साथ ही जंग खत्म करना चाहते हैं। लेकिन हमास को गाजा छोड़ना होगा।
वहीं, हमास ने बेंजामिन नेतन्याहू के बयान पर कहा कि इजराइल गाजा में निर्दोष लोगों की जान ले रहा है। हम सीजफायर चाहते हैं, लेकिन वो लगातार फिलिस्तीनियों पर हमले कर रहा है।
हमास ने फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीजफायर कराने की अपील की है। इससे पहले इजराइल ने शनिवार को गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमले कर 101 फिलिस्तीनियों की जान ले ली।
वहीं, बीते 24 घंटे में गाजा में 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।
जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 से हुई। हमास ने इजराइल पर हमला कर 1400 लोगों की हत्या की और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गया।
इसके बाद इजराइल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले किए और अब तक 37500 लोगों की जान ले ली। वहीं इन हमलों में 80,000 से ज्यादा लोग घायल हैं।