Hindi

Gaza में तबाही के बाद भी नहीं पसीजा इजराइल, अब हमास को दी बड़ी चेतावनी

Hindi

हमास को किसी भी हाल में बख्शने के मूड में नहीं इजराइल

8 महीने से चल रही जंग में इजराइल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। बीते शनिवार को इजराइली हमले में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के खात्मे तक जारी रहेगी जंग

गाजा में भारी तबाही मचाने के बाद भी बेंजामिन नेतन्याहू का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने साफ कहा कि हमास के खात्मे तक ये जंग जारी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को सत्ता से बेदखल होने तक हम रुकने वाले नहीं

एक TV इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा-राफा में जंग अब अपने अंतिम चरण में है और ये जल्द खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक हमास सत्ता से बेदखल नहीं होता, हम रुकने वाले नहीं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू बोले- कोई समझौता होगा तो हमारी शर्तों पर

नेतन्याहू ने कहा- हमास से अगर कोई समझौता होता भी है तो हमारी शर्तों पर होगा। हम बंधकों को छुड़ाने के साथ ही जंग खत्म करना चाहते हैं। लेकिन हमास को गाजा छोड़ना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

हमास का आरोप-निर्दोष लोगों की जान ले रहा इजराइल

वहीं, हमास ने बेंजामिन नेतन्याहू के बयान पर कहा कि इजराइल गाजा में निर्दोष लोगों की जान ले रहा है। हम सीजफायर चाहते हैं, लेकिन वो लगातार फिलिस्तीनियों पर हमले कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की दखल की अपील

हमास ने फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सीजफायर कराने की अपील की है। इससे पहले इजराइल ने शनिवार को गाजा के अलग-अलग इलाकों में हमले कर 101 फिलिस्तीनियों की जान ले ली।

Image credits: Getty
Hindi

बीते 24 घंटे में गाजा में 47 की मौत, 120 घायल

वहीं, बीते 24 घंटे में गाजा में 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कब से हुई जंग की शुरुआत

जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 से हुई। हमास ने इजराइल पर हमला कर 1400 लोगों की हत्या की और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गया।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली हमले में अब तक 37500 लोगों की मौत

इसके बाद इजराइल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले किए और अब तक 37500 लोगों की जान ले ली। वहीं इन हमलों में 80,000 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image Credits: Getty