यूरोपियन देश जर्मनी ने अपने यहां की सबसे बड़ी हैम्बर्ग मस्जिद को बंद कर दिया है। इस मस्जिद को ब्लू मोजीक के नाम से भी जाना जाता है।
जर्मनी का कहना है कि इस मस्जिद को वो शिया मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन चला रहा था, जिसके ईरानी सरकार से गहरे ताल्लुकात हैं। इसे चलाने वाला ऑर्गेनाइजेशन हिजबुल्ला का समर्थन करता है।
जर्मन पुलिस का कहना है कि मस्जिद को चलाने वाला शिया मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला का सपोर्ट करता है। जर्मनी ने हिजबुल्लाह पर 2020 में बैन लगा दिया था।
वहीं, जर्मनी के इस कदम पर ईरान ने कड़ी आलोचना करते हुए इसके गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी है।
वहीं, जर्मनी की गृह मंत्री नैंसी फेसर का कहना है कि ये एक्शन किसी मजहब के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके खिलाफ है जो लोकतंत्र में यकीन नहीं रखते और कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मनी की पुलिस ने इस्लामी आतंक से जुड़े होने के शक में बर्लिन, फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख की कई मस्जिदों पर छापा मारते हुए उन्हें भी बंद कर दिया है।
जर्मन पुलिस का कहना है कि इन मस्जिदों के इस्लामी आतंकवाद से जुड़े होने के साथ ही ईरानी सरकार का प्रोपेगेंडा चलाने के सबूत मिले हैं।