Hindi

कहां बंद हुई सबसे पुरानी मस्जिद, जानें क्यों उठाना पड़ा इतना बड़ा कदम

Hindi

जर्मनी ने अपने यहां की सबसे बड़ी मस्जिद को किया बंद

यूरोपियन देश जर्मनी ने अपने यहां की सबसे बड़ी हैम्बर्ग मस्जिद को बंद कर दिया है। इस मस्जिद को ब्लू मोजीक के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: Wikimedia Commons
Hindi

आखिर क्या है सबसे पुरानी मस्जिद को बंद करने की वजह

जर्मनी का कहना है कि इस मस्जिद को वो शिया मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन चला रहा था, जिसके ईरानी सरकार से गहरे ताल्लुकात हैं। इसे चलाने वाला ऑर्गेनाइजेशन हिजबुल्ला का समर्थन करता है।

Image credits: Wikimedia Commons
Hindi

जर्मनी ने 2020 में हिजबुल्लाह पर लगाया था बैन

जर्मन पुलिस का कहना है कि मस्जिद को चलाने वाला शिया मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्ला का सपोर्ट करता है। जर्मनी ने हिजबुल्लाह पर 2020 में बैन लगा दिया था।

Image credits: Social media
Hindi

जर्मनी के इस कदम से भड़का ईरान

वहीं, जर्मनी के इस कदम पर ईरान ने कड़ी आलोचना करते हुए इसके गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी है।

Image credits: Getty
Hindi

कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ लिया एक्शन

वहीं, जर्मनी की गृह मंत्री नैंसी फेसर का कहना है कि ये एक्शन किसी मजहब के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके खिलाफ है जो लोकतंत्र में यकीन नहीं रखते और कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

बर्लिन, फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख की कई मस्जिदों पर भी छापा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मनी की पुलिस ने इस्लामी आतंक से जुड़े होने के शक में बर्लिन, फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख की कई मस्जिदों पर छापा मारते हुए उन्हें भी बंद कर दिया है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मस्जिदों पर इस्लामी आतंकवाद से जुड़े होने का सबूत

जर्मन पुलिस का कहना है कि इन मस्जिदों के इस्लामी आतंकवाद से जुड़े होने के साथ ही ईरानी सरकार का प्रोपेगेंडा चलाने के सबूत मिले हैं।

Image credits: Wikipedia

30 साल में 29 Plane Crash: नेपाल में सबसे ज्यादा विमान हादसे की 5 वजह

Nepal Plane Crash: 8 डरावने हादसे, कहीं बनी जल समाधि-कहीं 573 लोग राख

सालभर भी नहीं टिकी शादी, Dubai की राजकुमारी ने क्यों दिया पति को तलाक

यूक्रेन को मिला F-16 विमान, क्या बदल देगा रूस के खिलाफ जंग की दिशा?