हमास में गजब था इस्माइल हानिया का रुतबा, एक इशारे पर मच जाता कत्लेआम
World news Jul 31 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
हमास सरगना इस्माइल हानिया की हत्या
हमास सरगना और राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) और उनके बॉडीगार्ड की तेहरान में लाश मिली है। हमास (Hamas) ने अपने बयान में इसकी जानकारी दी है।
Image credits: Getty
Hindi
इस्माइल हानिया को किसने मारा
इसकी जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है लेकिन माना जा रहा कि इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईरान ने कहा कि हानिया के घर पर हमला हुआ, जांच चल रही है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के निशाने पर था इस्माइल हानिया
इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही हानिया समेत हमास के कई नेता मोसाद के टारगेट पर थे। पीएम नेतन्याहू ने भी इन्हें खत्म करने की कसम खाई थी।
Image credits: Wikipedia
Hindi
इस्माइल हानिया हमास प्रमुख कैसे बना
इस्माइल हानिया अक्सर कतर में रहता। उसके घर हमास नेताओं का जमावड़ा होता था। उसका जन्म गाजा के पास शरणार्थी शिविर में हुआ था। 1980 दशक में पहले इंतिफादा बाद हमास में शामिल हुआ।
Image credits: Getty
Hindi
हमास में हानिका का कद इस तरह बढ़ा
हमास की ताकत बढ़ने के साथ हानिका का कद भी बढ़ता गया। साल 2004 में सीक्रेट सामूहिक नेतृत्व का हिस्सा बना, 2006 में फलस्तीनी प्राधिकरण का प्रधानमंत्री नियुक्त था।
Image credits: Getty
Hindi
इस्माइल हानिया कब बना हमास चीफ
साल 2017 में इस्माइल हानिया को हमास का चीफ बनाया गया। उसी साल अमेरिका ने उसे खासतौर पर ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया। हानिया के एक इशारे पर उसके लड़ाके कत्लेआम मचा देते थे।
Image credits: Getty
Hindi
इस्माइल हानिका का पूरा परिवार खत्म
इसी साल अप्रैल में इस्माइल हानिया के 3 बच्चों और 4 पोतों को इजरायल ने हवाई हमले में मार गिराया था। उसकी बहन की हत्या भी पिछले महीने कर दी गई थी।