Hindi

लादेन की बहू को घुसकर मारा, जानें कैसे काम करती है Israel की Mossad

Hindi

क्या हमास चीफ की हत्या के पीछे इजराइली खुफिया एजेंसी Mossad

हमास चीफ इस्माइल हानिया को ईरान में उसके घर में ही उड़ा दिया गया। इस हत्या के बाद पूरी दुनिया का शक इजराइल की खुफिया एजेंसी Mosad की तरफ जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद शक की सुई Mossad पर

हालांकि, अभी किसी ने भी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद जिस तरह सीक्रेट मिशन को अंजाम देती है, उससे पूरा शक उसी पर है।

Image credits: Twitter
Hindi

मोसाद ने लादेन की बहू को ईरान में घुसकर किया था ढेर

दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसियों में शुमार मोसाद की हिट स्‍क्‍वाड Kidon ने ईरान में घुसकर अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन की बहू मरियम को ढेर कर दिया था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

ओसामा के बेटे अबू हमजा की बीवी थी मरियम

मरियम ओसामा बिन लादेन की बहू थी और विधवा होने के बाद अपने पिता अबू मोहम्‍मद से अलकायदा को चलाने और हमलों की साजिश रचने की ट्रेनिंग ले रही थी।

Image credits: Starsunfolded
Hindi

Mossad ने कैसे ईरान में घुसकर लादेन की बहू को किया ढेर

इजरायल और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने ईरान में छिपे अबू मोहम्‍मद और उसकी बेटी मरियम की जानकारी इकट्ठा की। इसके बाद मोसाद के हिट दस्ते ने अगस्त 2020 में अबू और मरियम को मार गिराया।

Image credits: Getty
Hindi

मोसाद कमांडो ने साइलेंसर गन से बाप-बेटी को किया ढेर

7 अगस्त को अबू बेटी के साथ कहीं जा रहा था। तभी 2 बंदूकधारियों ने उसकी कार रुकवाई और दोनों को गोलियों से भून दिया। इस मिशन में मोसाद के कमांडो ने साइलेंसर गन का इस्तेमाल किया।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कौन है Mossad का चीफ

मोसाद के पास 7 हजार से ज्यादा ऑफिसर और एजेंट्स की टीम है। फिलहाल मोसाद के चीफ डेविड बार्निया हैं, जो 2021 में योसी कोहेन की जगह एजेंसी के प्रमुख बने।

Image credits: Wikipedia
Hindi

क्यों इतनी मजबूत खुफिया एजेंसी है Mossad

मोसाद की कई विंग हैं। इसके इंटर्नल स्ट्रक्चर की जानकारी दुनिया को नहीं है। इसका खुफिया नेटवर्क फिलिस्तीन के आतंकी गुटों के अलावा लेबनान, सीरिया और ईरान जैसे देशों में भी फैला है।

Image credits: EurAsian Times
Hindi

Mossad के भीतर कई डिपार्टमेंट

मोसाद में कई विभाग हैं, जिनमें स्पेशल ऑपरेशन डिवीज, रिसर्च एंड डेली रिपोर्ट एनालिसिस, पॉलिटिकल एक्शन एंड कॉन्टैक्ट विभाग और मनोवैज्ञानिक युद्ध के लिए भी अलग से एक डिपार्टमेंट है।

Image credits: Reuters
Hindi

कितना है Mossad का बजट

मोसाद अमेरिका की CIA के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी मानी जाती है। इसका सालाना बजट करीब 3 अरब डॉलर है। मोसाद का गठन 13 नवंबर 1949 को हुआ था।

Image credits: Getty

Israel ने कैसे की Hamas चीफ की हत्या, बदले के लिए Iran ही क्यों चुना

हमास में गजब था इस्‍माइल हानिया का रुतबा, एक इशारे पर मच जाता कत्लेआम

2 मुस्लिम देशों ने दी धमकी, इजराइल बोला-सद्दाम हुसैन की मौत याद है ना!

Hezbollah ने खेलते बच्चों पर गिराए बम, बदले की आग में जल रहा Israel