Hindi

Iran ने मस्जिद पर लगाया रेड Flag, क्या Israel के लिए छुपा है कोई संदेश

Hindi

हमास चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में हुई हत्या

हमास चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या कर दी गई। हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचा था।

Image credits: Getty
Hindi

हानिया की हत्या के बाद बदले की आग में जल रहा Iran

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही ईरान बुरी तरह तिलमिलाया है। उसने अपने यहां कि प्रमुख मस्जिद पर रेड फ्लैग लगा दिया है। आखिर क्या है इसका मतलब, जानते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान की मस्जिद पर लाल झंडा 'बदले का प्रतीक'

ईरान की मस्जिद पर फहराने वाला लाल झंडा बदले का प्रतीक माना जाता है। ये एक तरह से इजरायल के खिलाफ संभावित हमले का संकेत दे रहा है।

Image credits: X
Hindi

ईरान में मुहर्रम के वक्त भी लहराया जाता है लाल झंडा

कोम स्थित जामकरन मस्जिद पर लहराने वाला रेड फ्लैग शहीदों के खून का प्रतीक है। मुहर्रम के समय भी इस झंडे को लगाया जाता है। झंडे पर अरबी भाषा में लिखा है- ऐ हुसैन के बदला लेने वालों!

Image credits: Getty
Hindi

तेहरान से करीब 125 KM दूर है कोम मस्जिद

बता दें कि कोम स्थित ये मस्जिद राजधानी तेहरान से करीब 125 KM दूर है। कोम ईरान के लिए एक पवित्र जगह है। यहां ईरान का एक बड़ा शिक्षा केंद्र भी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

ईरानी सेना ने हानिया को हत्या को बताया कायरतापूर्ण

ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने हमास चीफ हानिया की हत्या को कायरतापूर्ण बताया है। साथ ही कहा कि इजराइल ऐसी हरकतें कर गाजा से दुनिया का ध्यान हटाना चाहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

तेहरान के एक अपार्टमेंट में ठहरा था इस्माइल हानिया

बता दें कि हमास चीफ इस्माइल हानिया नॉर्थ तेहरान में एक अपार्टमेंट में रुका था। इसी दौरान इजराइली खुफिया एजेंसी ने IDF की मदद से उस घर को ही उड़ा दिया।

Image credits: Getty
Hindi

इस्माइल हानिया के साथ उसका बॉडीगार्ड भी मारा गया

इस हमले में इस्माइल हानिया के अलावा उनका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया है। हानिया को इजराइल में हुए 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।

Image Credits: Getty