हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ईरान बुरी तरह तिलमिलाया है। माना जा रहा है कि इजराइल ने ही ईरान में घुसकर हानिया की हत्या की है।
इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के घर पर सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि ईरान अब इजराइल के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा।
हालांकि, विदेशी मामलों के एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईरान इजराइल का ज्यादा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका का सपोर्ट है।
इस्माइल हानिया की मौत के बाद अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने साफ कहा है कि अगर इजराइल पर हमला होता है तो अमेरिका उसकी पूरी मदद करेगा।
बता दें कि हमास चीफ इस्माइल हानिया अक्सर कतर में रहता था। वो ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आया था।
इस्माइल हानिया जिस घर में ठहरा था, इजराइल ने उसे ही गाइडेड मिसाइल से उड़ा दिया। घात लगाकर किए गए इस अटैक में हानिया का एक बॉडीगार्ड भी मारा गया।
माना जा रहा है कि हानिया की हत्या कर इजराइल ने 7 अक्टूबर को उसकी सरजमीं पर हमास द्वारा किए अटैक का बदला ले लिया है। इसी हमले के बाद से हमास-इजराइल की जंग शुरू हुई थी।