हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हुई हत्या के बाद अब इजराइल ने उसके एक और मिलिट्री कमांडर को मौत के घाट उतारने की बात कुबूल की है।
इजराइली सेना की ओर से गुरुवार 1 अगस्त को दावा किया कि उन्होंने 13 जुलाई को गाजा के खान यूनिस में एक हवाई हमले के दौरान हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को ढेर कर दिया है।
इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दाइफ की तस्वीर पर क्रॉस लगाते हुए X पर फोटो भी शेयर की है। उन्होंने कहा कि गाजा के आतंक को मिटाने के टारगेट में ये एक बड़ा कदम साबित हुआ।
बता दें कि इजराइल ने 13 जुलाई को गाजा के अल-मवासी कैंप पर हवाई हमले किए थे। इसमें 100 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल थे। इसी हमले में हमास का मिलिट्री चीफ दाइफ भी मारा गया।
मोहम्मद दाइफ इजराइल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले का मास्टरमाइंड था। उसने हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया और गाजा के चीफ याह्या सिनवार के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी।
दाइफ ही वो शख्स है, जिसने इजराइल पर हमले के लिए हमास द्वारा चलाए गए ऑपरेशन को 'अल अक्सा फ्लड' नाम दिया था।
बता दें कि हानिया और दाइफ की मौत के बाद अब हमास की टॉप लीडरशिप में याह्या सिनवार ही बचा है। इजराइल सेना उसे गाजा के खान यूनिस में तलाश रही है।
इजराइल अब तक हमास के 6 बड़े नेताओं का खात्मा कर चुका है। इनमें फहमद यासीन, अब्देल अजीज रंतिसी, याह्या अयाश, सालेह अल-अरूरी, इस्माइल हानिया और मोहम्मद दाइफ शामिल हैं।