Hindi

हमास का एक और कमांडर ढेर, फोटो पर किसने लगाया क्रॉस

Hindi

इजराइल ने Hamas का एक और मिलिट्री कमांडर किया ढेर

हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हुई हत्या के बाद अब इजराइल ने उसके एक और मिलिट्री कमांडर को मौत के घाट उतारने की बात कुबूल की है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को मारा

इजराइली सेना की ओर से गुरुवार 1 अगस्त को दावा किया कि उन्होंने 13 जुलाई को गाजा के खान यूनिस में एक हवाई हमले के दौरान हमास के मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ को ढेर कर दिया है।

Image credits: X-IDF
Hindi

इजराइली रक्षा मंत्री ने दाइफ की तस्वीर पर लगाया क्रॉस

इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दाइफ की तस्वीर पर क्रॉस लगाते हुए X पर फोटो भी शेयर की है। उन्होंने कहा कि गाजा के आतंक को मिटाने के टारगेट में ये एक बड़ा कदम साबित हुआ।

Image credits: X/Yoav Gallant
Hindi

इजराइल ने अल-मवासी कैंप पर हमले के दौरान देइफ को किया खत्म

बता दें कि इजराइल ने 13 जुलाई को गाजा के अल-मवासी कैंप पर हवाई हमले किए थे। इसमें 100 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल थे। इसी हमले में हमास का मिलिट्री चीफ दाइफ भी मारा गया।

Image credits: Twitter
Hindi

इजराइल पर 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था Deif

मोहम्मद दाइफ इजराइल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले का मास्टरमाइंड था। उसने हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया और गाजा के चीफ याह्या सिनवार के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी।

Image credits: Social Media
Hindi

दाइफ ने ही दिया 'अल अक्सा फ्लड' नाम

दाइफ ही वो शख्स है, जिसने इजराइल पर हमले के लिए हमास द्वारा चलाए गए ऑपरेशन को 'अल अक्सा फ्लड' नाम दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की टॉप लीडरशिप में अब याह्या सिनवार ही बचा

बता दें कि हानिया और दाइफ की मौत के बाद अब हमास की टॉप लीडरशिप में याह्या सिनवार ही बचा है। इजराइल सेना उसे गाजा के खान यूनिस में तलाश रही है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के 6 बड़े नेताओं को निपटा चुका इजराइल

इजराइल अब तक हमास के 6 बड़े नेताओं का खात्मा कर चुका है। इनमें फहमद यासीन, अब्देल अजीज रंतिसी, याह्या अयाश, सालेह अल-अरूरी, इस्माइल हानिया और मोहम्मद दाइफ शामिल हैं।

Image Credits: Getty