Hindi

जंग हुई तो इजराइल से कितने दिन लड़ पाएगा ईरान, जानें दोनों की ताकत?

Hindi

ईरान-इजराइल की आबादी

ईरान की कुल आबादी 8.86 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है, जबकि साल 2022 के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल की आबादी 95.6 लाख है।

Image credits: Our own
Hindi

ईरान-इजराइल मिलिट्री ताकत

दुनियाभर की सबसे ताकतवर मिलिट्री फोर्स में ईरान का 14वां नंबर है, जबकि इजराइल 17वें नंबर पर आता है।

Image credits: Social media
Hindi

किसके पास कितने सैनिक

ईरान के पास 11.80 लाख सैनिक हैं, जबकि इजरायल के सैनिकों की संख्या 6.70 लाख है।

Image credits: Social media
Hindi

ईरान-इजराइल थल सैनिक

ईरान के पास थल सैनिकों की संख्या 3.50 लाख है, जबकि इजराइल के पास 5.26 लाख थल सैनिक हैं।

Image credits: freepik
Hindi

किसका एयरफोर्स ज्यादा ताकतवर

हवाई ताकत में इजराइल, ईरान से कहीं आगे है। ईरान के पास कुल 42,000 वायुसैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 89,000 वायुसैनिक हैं। इजरािल के पास कई हाईटेक लड़ाकू विमान है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान-इजराइल लड़ाकू विमान

इजराइल के पास 612 लड़ाकू विमान और 1370 टैंक हैं, जबकि ईरान के पास 551 लड़ाकू विमान और 1996 टैंक हैं। ग्लोबल फायर वापर इंडेक्स के अनुसार हवाई ताकत इजराइल ज्यादा मजबूत है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान-इजराइल में तल्खी क्यों बढ़ी

हमास लीडर इस्माइल हानिया की हत्या ईरान में कर दी गई है। कहा जा रहा है कि इसमें इजराइल का हाथ है। रॉकेट हमले में उसे निशाना बनाया गया लेकिन इजराइल ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान-इजराइल युद्ध हुआ तो क्या होगा

माना जा रहा है कि अगर ईरान-इजराइल में युद्ध छिड़ा तो पूरा मिडिल ईस्ट तबाह हो सकता है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इजराइल के आगे जंग में ईरान ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता है।

Image Credits: X Twitter