ईरान की कुल आबादी 8.86 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है, जबकि साल 2022 के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल की आबादी 95.6 लाख है।
दुनियाभर की सबसे ताकतवर मिलिट्री फोर्स में ईरान का 14वां नंबर है, जबकि इजराइल 17वें नंबर पर आता है।
ईरान के पास 11.80 लाख सैनिक हैं, जबकि इजरायल के सैनिकों की संख्या 6.70 लाख है।
ईरान के पास थल सैनिकों की संख्या 3.50 लाख है, जबकि इजराइल के पास 5.26 लाख थल सैनिक हैं।
हवाई ताकत में इजराइल, ईरान से कहीं आगे है। ईरान के पास कुल 42,000 वायुसैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 89,000 वायुसैनिक हैं। इजरािल के पास कई हाईटेक लड़ाकू विमान है।
इजराइल के पास 612 लड़ाकू विमान और 1370 टैंक हैं, जबकि ईरान के पास 551 लड़ाकू विमान और 1996 टैंक हैं। ग्लोबल फायर वापर इंडेक्स के अनुसार हवाई ताकत इजराइल ज्यादा मजबूत है।
हमास लीडर इस्माइल हानिया की हत्या ईरान में कर दी गई है। कहा जा रहा है कि इसमें इजराइल का हाथ है। रॉकेट हमले में उसे निशाना बनाया गया लेकिन इजराइल ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है।
माना जा रहा है कि अगर ईरान-इजराइल में युद्ध छिड़ा तो पूरा मिडिल ईस्ट तबाह हो सकता है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इजराइल के आगे जंग में ईरान ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता है।