Israel को दहलाने Iran ने बनाया खतरनाक प्लान, अब क्या करेंगे नेतन्याहू
Hindi

Israel को दहलाने Iran ने बनाया खतरनाक प्लान, अब क्या करेंगे नेतन्याहू

हमास चीफ की हत्या के बाद बदले की आग में जल रहा Iran
Hindi

हमास चीफ की हत्या के बाद बदले की आग में जल रहा Iran

हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही ईरान बदले की आग में जल रहा है। ईरान ने इजराइल को दहलाने के लिए प्लान भी बना लिया है।

Image credits: Getty
सही वक्त और मौके की तलाश में है Iran
Hindi

सही वक्त और मौके की तलाश में है Iran

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान सही वक्त और सही मौके की तलाश में है। साथ ही इजराइल को चारों तरफ से घेरने के लिए वो उस पर अकेले हमला नहीं करेगा।

Image credits: Getty
सभी प्रॉक्सी के साथ मिलकर Israel पर हमला कर सकता है Iran
Hindi

सभी प्रॉक्सी के साथ मिलकर Israel पर हमला कर सकता है Iran

रिपोर्ट्स की मानें तो ईरान ने अपने प्रॉक्सी के साथ मिलकर इजरायल पर एक साथ हमला न करके अलग-अलग हमले की प्लानिंग तैयार की है। यानी वो इजराइल से प्रॉक्सी वॉर कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह और हूती विद्रोही भी देंगे Iran का साथ

एक तरफ जहां हिजबुल्लाह ने बेरूत में अपने टॉप कमांडर फुआद शुकर की हत्या का बदला लेने को कहा है, तो वहीं, यमन के हूती विद्रोही भी इजराइल पर हमले के इंतजार में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह चीफ ने भी Israel को धमकाया

हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह ने अपने कमांडर फुआद शुकर के जनाजे पर कहा- इजराइल ने सभी से झगड़ा मोल लिया है, इसलिए अब उसे पता भी नहीं चलेगा कि हमला कहां से हो रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्ला ने कहा- खून के आंसू रोएगा इजराइल

हसन नसरल्लाह ने ये भी कहा कि इजराइल को जवाब दिया जाएगा फिर चाहे अलग-अलग हो, या एक साथ। ये वो लड़ाई होगी जिसमें इजराइल खून के आंसू रोएगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के खिलाफ जंग में सीरया-इराक भी दे सकते हैं ईरान का साथ

बता दें कि इजराइल के खिलाफ इस लड़ाई में सीरिया और इराक भी ईरान का साथ दे सकते हैं। हालांकि, इजरायल पर हमला कैसे और कब होगा, ये अभी साफ नहीं है।

Image credits: freepik
Hindi

इजराइल ने भी की हर खतरे से निपटने की तैयारी

दूसरी ओर, इजराइल ने भी इस संभावित हमले से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इजराइल ने अपने नागरिकों से बम शेल्टर रेडी रखने के लिए कहा है। ताकि लोग वहां छुप सकें।

Image credits: Getty
Hindi

अपने नागरिकों को बम शेल्टर में छुपने को कहा

इजराइल ने अपने लोगों को तमाम बम शेल्टरों की लिस्ट दी है। साथ ही कहा है कि किसी भी इमरजेंसी में लोगों को डेढ़ मिनट में इन बम शेल्टरों में पहुंचना है।

Image credits: Getty
Hindi

3 दिन के राशन-पानी के साथ बम शेल्टरों में जाएं इजराइली लोग

साथ ही इजराइल ने ये भी कहा है कि लोग बम शेल्टर में 3 दिन के राशन-पानी के अलावा दवाएं और टॉर्च वगैरह भी साथ रखें।

Image credits: Getty

कैसे हुई हमास चीफ Haniyeh की हत्या, 2 महीने पहले Iran पहुंचा रिमोट बम

अभी जिंदा है इजराइल का दुश्मन नंबर-1, कहां छिपा है 'डेड मैन वॉकिंग'?

हमास का एक और कमांडर ढेर, फोटो पर किसने लगाया क्रॉस

Mossad से MI6 तक, ये हैं वर्ल्ड की 10 सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी