हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही ईरान बदले की आग में जल रहा है। ईरान ने इजराइल को दहलाने के लिए प्लान भी बना लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान सही वक्त और सही मौके की तलाश में है। साथ ही इजराइल को चारों तरफ से घेरने के लिए वो उस पर अकेले हमला नहीं करेगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो ईरान ने अपने प्रॉक्सी के साथ मिलकर इजरायल पर एक साथ हमला न करके अलग-अलग हमले की प्लानिंग तैयार की है। यानी वो इजराइल से प्रॉक्सी वॉर कर सकता है।
एक तरफ जहां हिजबुल्लाह ने बेरूत में अपने टॉप कमांडर फुआद शुकर की हत्या का बदला लेने को कहा है, तो वहीं, यमन के हूती विद्रोही भी इजराइल पर हमले के इंतजार में हैं।
हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह ने अपने कमांडर फुआद शुकर के जनाजे पर कहा- इजराइल ने सभी से झगड़ा मोल लिया है, इसलिए अब उसे पता भी नहीं चलेगा कि हमला कहां से हो रहा है।
हसन नसरल्लाह ने ये भी कहा कि इजराइल को जवाब दिया जाएगा फिर चाहे अलग-अलग हो, या एक साथ। ये वो लड़ाई होगी जिसमें इजराइल खून के आंसू रोएगा।
बता दें कि इजराइल के खिलाफ इस लड़ाई में सीरिया और इराक भी ईरान का साथ दे सकते हैं। हालांकि, इजरायल पर हमला कैसे और कब होगा, ये अभी साफ नहीं है।
दूसरी ओर, इजराइल ने भी इस संभावित हमले से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। इजराइल ने अपने नागरिकों से बम शेल्टर रेडी रखने के लिए कहा है। ताकि लोग वहां छुप सकें।
इजराइल ने अपने लोगों को तमाम बम शेल्टरों की लिस्ट दी है। साथ ही कहा है कि किसी भी इमरजेंसी में लोगों को डेढ़ मिनट में इन बम शेल्टरों में पहुंचना है।
साथ ही इजराइल ने ये भी कहा है कि लोग बम शेल्टर में 3 दिन के राशन-पानी के अलावा दवाएं और टॉर्च वगैरह भी साथ रखें।