30 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई। हानिया जिस गेस्ट हाउस में ठहरा था, उसे ही बम से उड़ा दिया गया।
इस्माइल हानिया की हत्या को लेकर अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हानिया के खात्मे के लिए रिमोर्ट कंट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बम को 2 महीने पहले स्मगलिंग के जरिये तेहरान के उसी गेस्ट हाउस में रखा गया, जहां इस्माइल हानिया ठहरा था।
रिपोर्ट में ईरान की सेना IRGC और कई सीनियर ऑफिशियल का हवाला दिया गया है। बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि हानिया की हत्या किसी गाइडेड मिसाइल या रॉकेट लॉन्चर से की गई।
ईरान की सेना का कहना है कि हानिया की हत्या जिस बम से हुई वो रिमोट कंट्रोल्ड था। जैसे ही धमाका हुआ, गेस्ट हाउस की दीवार ढह गई। हालांकि, बगल वाले कमरे में ठहरे नेता को कुछ नहीं हुआ।
इससे साफ है कि इस्माइल हानिया की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है। बाद में कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल गनी ने ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को इस हत्या की जानकारी दी।
इस रिपोर्ट के बाद माना जा रहा है कि हानिया की हत्या में कहीं न कहीं ईरान या फिर IRGC का कोई जासूस शामिल हो सकता है। वरना 2 महीने पहले रिमोट कंट्रोल्ड बम इंस्टॉल करना आसान नहीं है।
बता दें कि ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में बतौर गेस्ट आए इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सबसे बड़ा सवाल ईरान की फौज IRGC पर ही उठ रहा है।
यही वजह है कि ईरान हानिया की हत्या के बाद से ही बुरी तरह बौखलाया हुआ है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने इजराइल पर सीधा हमला करने का ऑर्डर भी दे दिया है।