Hindi

कैसे हुई हमास चीफ Haniyeh की हत्या, 2 महीने पहले Iran पहुंचा रिमोट बम

Hindi

30 जुलाई को ईरान में हुई हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या

30 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई। हानिया जिस गेस्ट हाउस में ठहरा था, उसे ही बम से उड़ा दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

Haniyeh की हत्या को लेकर सामने आ रही अलग-अलग थ्योरी

इस्माइल हानिया की हत्या को लेकर अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हानिया के खात्मे के लिए रिमोर्ट कंट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया।

Image credits: Getty
Hindi

जिस बम से गई हानिया की जान, उसे 2 महीने पहले पहुंचाया गया था Iran

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बम को 2 महीने पहले स्मगलिंग के जरिये तेहरान के उसी गेस्ट हाउस में रखा गया, जहां इस्माइल हानिया ठहरा था।

Image credits: Getty
Hindi

पहले गाइडेड मिसाइल से कही गई थी हत्या की बात

रिपोर्ट में ईरान की सेना IRGC और कई सीनियर ऑफिशियल का हवाला दिया गया है। बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि हानिया की हत्या किसी गाइडेड मिसाइल या रॉकेट लॉन्चर से की गई।

Image credits: Getty
Hindi

रिमोट कंट्रोल्ड बम से की गई इस्माइल हानिया की हत्या

ईरान की सेना का कहना है कि हानिया की हत्या जिस बम से हुई वो रिमोट कंट्रोल्ड था। जैसे ही धमाका हुआ, गेस्ट हाउस की दीवार ढह गई। हालांकि, बगल वाले कमरे में ठहरे नेता को कुछ नहीं हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

पूरी प्लानिंग के साथ हुआ हानिया का मर्डर

इससे साफ है कि इस्माइल हानिया की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है। बाद में कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल गनी ने ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को इस हत्या की जानकारी दी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

हानिया की हत्या में ईरान के लोगों के शामिल होने की भी शंका

इस रिपोर्ट के बाद माना जा रहा है कि हानिया की हत्या में कहीं न कहीं ईरान या फिर IRGC का कोई जासूस शामिल हो सकता है। वरना 2 महीने पहले रिमोट कंट्रोल्ड बम इंस्टॉल करना आसान नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में पहुंचा था हानिया

बता दें कि ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में बतौर गेस्ट आए इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सबसे बड़ा सवाल ईरान की फौज IRGC पर ही उठ रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

हानिया की हत्या के बाद ईरान ने दिया इजराइल पर हमले का ऑर्डर

यही वजह है कि ईरान हानिया की हत्या के बाद से ही बुरी तरह बौखलाया हुआ है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने इजराइल पर सीधा हमला करने का ऑर्डर भी दे दिया है।

Image Credits: Getty