Hindi

Israel पर हमला न करके भी Iran ने बढ़ाई नेतन्याहू की टेंशन, जानें कैसे

Hindi

ईरान बढ़ाने वाला है यहूदियों की टेंशन

हमास चीफ हानिया की हत्या के बाद से हमले की धमकी दे रहे ईरान ने अब तक इजराइल के खिलाफ कुछ नहीं किया है। हालांकि, अब वो कुछ ऐसा करने जा रहा है जो यहूदियों के लिए टेंशन की बात है।

Image credits: Our own
Hindi

साल के आखिर तक परमाणु संपन्न देश बन सकता है Iran

दरअसल, अमेरिका की एक इंटेलिजेंस कमिटी का मानना है कि ईरान इस साल के आखिर तक परमाणु बम बना लेगा। मतलब, 2024 में ईरान परमाणु हथियार संपन्न देशों की लिस्ट में शामिल हो सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

ईरान को लेकर बेहद लचीली रही बाइडेन सरकार

अमेरिका की हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के प्रमुख और सांसद माइक टर्नर के मुताबिक, ईरान की परमाणु ताकत में लगातार इजाफा हो रहा है। ईरान को लेकर बाइडेन सरकार की पॉलिसी बेहद नरम रही हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

बिना किसी रुकावट चलता रहा ईरान का परमाणु कार्यक्रम

बाइडेन सरकार ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए कोई लिमिट तय नहीं की, जिसके चलते ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम बिना किसी रुकावट के चलता रहा।

Image credits: Getty
Hindi

2024 के अंत तक खुद को परमाणु संपन्न देश घोषित कर सकता है Iran

माइक टर्नर के मुताबिक, ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि 2024 के अंत तक ईरान अपने आप को परमाणु हथियार से लैस देश घोषित कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

2015 में ईरान ने कही थी परमाणु कार्यक्रम रोकने की बात

बता दें कि 2015 में ईरान ने एक परमाणु समझौते पर साइन किया था, जिसमें उसने अपने परमाणु कार्यक्रम रोकने की बात कही थी। इसके बदले कई देशों ने ईरान से प्रतिबंध हटाए थे।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल को पहले ही सबक सिखाने की बात कह चुका Iran

अगर माइक टर्नर की बात सही साबित होती है तो ये वाकई इजराइल के लिए टेंशन बढ़ाने वाला होगा। ईरान पहले ही इजराइल को सबक सिखाने की कसम खाए बैठा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल से हर हाल में बदला चाहता है ईरान

बता दें कि 31 जुलाई को तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही ईरान बदले की आग में जल रहा है। हालांकि, अमेरिकी दबाव के चलते उसने अब तक हमला नहीं किया है।

Image Credits: Getty