हमास चीफ हानिया की हत्या के बाद से हमले की धमकी दे रहे ईरान ने अब तक इजराइल के खिलाफ कुछ नहीं किया है। हालांकि, अब वो कुछ ऐसा करने जा रहा है जो यहूदियों के लिए टेंशन की बात है।
दरअसल, अमेरिका की एक इंटेलिजेंस कमिटी का मानना है कि ईरान इस साल के आखिर तक परमाणु बम बना लेगा। मतलब, 2024 में ईरान परमाणु हथियार संपन्न देशों की लिस्ट में शामिल हो सकता है।
अमेरिका की हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के प्रमुख और सांसद माइक टर्नर के मुताबिक, ईरान की परमाणु ताकत में लगातार इजाफा हो रहा है। ईरान को लेकर बाइडेन सरकार की पॉलिसी बेहद नरम रही हैं।
बाइडेन सरकार ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए कोई लिमिट तय नहीं की, जिसके चलते ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम बिना किसी रुकावट के चलता रहा।
माइक टर्नर के मुताबिक, ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि 2024 के अंत तक ईरान अपने आप को परमाणु हथियार से लैस देश घोषित कर सकता है।
बता दें कि 2015 में ईरान ने एक परमाणु समझौते पर साइन किया था, जिसमें उसने अपने परमाणु कार्यक्रम रोकने की बात कही थी। इसके बदले कई देशों ने ईरान से प्रतिबंध हटाए थे।
अगर माइक टर्नर की बात सही साबित होती है तो ये वाकई इजराइल के लिए टेंशन बढ़ाने वाला होगा। ईरान पहले ही इजराइल को सबक सिखाने की कसम खाए बैठा है।
बता दें कि 31 जुलाई को तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही ईरान बदले की आग में जल रहा है। हालांकि, अमेरिकी दबाव के चलते उसने अब तक हमला नहीं किया है।