पाकिस्तान काफी समय से गंभीर तंगी से जूझ रहा है। महंगाई-भूखमरी चरम पर है। उसे पैसों के लिए चीन, सऊदी अरब जैसे देशों के पास जाना पड़ रहा है। वहां राजनीतिक अस्थिरता भी चल रही है।
कंगाली के बीच पाकिस्तानी सरकार संसद में बिल्लयां तैनात करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद में चूहों के ज्यादा होने से सांसद परेशान हैं, इसलिए बिल्लियां रखी जाएंगी।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसरा, पाकिस्तान की सरकार संसद की बिल्डिंग के अंदर जो बिल्लियां तैनात की जाएंगी, उनका बजट 12 लाख रुपए तय किया गया है।
पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने संसद में चूहों से निपटने बिल्लियां रखने का फैसला किया है। संसद में खास किस्म की चूहेदानी भी लगाई जाएगी, जिससे चूहे जरूरी जगह न पहुंचे।
पाकिस्तान आर्थिक डिफॉल्ट होने की कगार पर है। सरकार ने IMF से कर्ज ले रखा है, जिसके सहारे उसकी अर्यव्यवस्था किसी तरह चल रही है। पैसे मांगने वह चीन,खाड़ी देश की ओर देख रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रशासन में काफी ज्यादा भ्रष्टाचार है, जो उसका संकट बढ़ा रहा है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पाकिस्तान अब तक IMF से 22 बेलआउट पैकेज ले चुका है। पाकिस्तानी सरकार ने अभी आईएमएफ से 6.28 अरब डॉलर का कर्ज लिया है। वहां आटे और अन्य सामान भी भारी कमी हो गई है।