पाकिस्तान काफी समय से गंभीर तंगी से जूझ रहा है। महंगाई-भूखमरी चरम पर है। उसे पैसों के लिए चीन, सऊदी अरब जैसे देशों के पास जाना पड़ रहा है। वहां राजनीतिक अस्थिरता भी चल रही है।
Image credits: adobe stock
Hindi
संसद में बिल्लियां तैनात करेगा पाकिस्तान
कंगाली के बीच पाकिस्तानी सरकार संसद में बिल्लयां तैनात करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद में चूहों के ज्यादा होने से सांसद परेशान हैं, इसलिए बिल्लियां रखी जाएंगी।
Image credits: Freepik
Hindi
पाकिस्तानी संसद बिल्लियों की तैनाती का खर्च
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसरा, पाकिस्तान की सरकार संसद की बिल्डिंग के अंदर जो बिल्लियां तैनात की जाएंगी, उनका बजट 12 लाख रुपए तय किया गया है।
Image credits: Freepik
Hindi
संसद में लगेगी चूहेदानी
पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने संसद में चूहों से निपटने बिल्लियां रखने का फैसला किया है। संसद में खास किस्म की चूहेदानी भी लगाई जाएगी, जिससे चूहे जरूरी जगह न पहुंचे।
Image credits: Pexels
Hindi
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का हाल
पाकिस्तान आर्थिक डिफॉल्ट होने की कगार पर है। सरकार ने IMF से कर्ज ले रखा है, जिसके सहारे उसकी अर्यव्यवस्था किसी तरह चल रही है। पैसे मांगने वह चीन,खाड़ी देश की ओर देख रहा है।
Image credits: Pexels
Hindi
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी प्रशासन में काफी ज्यादा भ्रष्टाचार है, जो उसका संकट बढ़ा रहा है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
Image credits: Pexels
Hindi
पाकिस्तान पर कितना कर्ज
पाकिस्तान अब तक IMF से 22 बेलआउट पैकेज ले चुका है। पाकिस्तानी सरकार ने अभी आईएमएफ से 6.28 अरब डॉलर का कर्ज लिया है। वहां आटे और अन्य सामान भी भारी कमी हो गई है।