एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत के मामले में "लॉस एंजिल्स की केटामाइन क्वीन" के नाम से प्रसिद्ध जसवीन संघा को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है।
41 साल की जसवीन के खतरनाक ड्रग साम्राज्य का खुलासा हुआ। वह प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों की मालकिन है।
जसवीन ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिक है। उसपर केटामाइन की आपूर्ति करने का आरोप है, जिसके कारण पिछले साल 28 अक्टूबर को पेरी की मौत हुई थी।
आरोप है कि जसवीन ने अपना नेटवर्क हॉलीवुड के बड़े लोगों के बीच फैला रखा था। उसे "सेलिब्रिटी ड्रग डीलर" बताया जा रहा है। वह हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को सेवाएं देती थी।
जसवीन हाई क्वालिटी की केटामाइन, मेथमफेटामाइन, कोकेन और जैनैक्स जैसी नशीली दवाएं सप्लाई करती थी। वह ड्रग्स का बड़ा काला कारोबार चला रही थी।
जसवीन के घर पर छापेमारी के दौरान लिक्विड केटामाइन की 79 बोतलें, मेथम्फेटामाइन की करीब 2,000 गोलियां और अन्य अवैध पदार्थ मिले थे।