प्राइवेट जेट, लग्जरी कारों की मालकिन है ये ड्रग्स क्वीन, क्यों गई जेल?
World news Aug 17 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:X- Andre Nuta
Hindi
मैथ्यू पेरी मौत मामले में जसवीन संघा गिरफ्तार
एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत के मामले में "लॉस एंजिल्स की केटामाइन क्वीन" के नाम से प्रसिद्ध जसवीन संघा को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है।
Image credits: X- WhatsNew2Day
Hindi
प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों की मालकिन है जसवीन
41 साल की जसवीन के खतरनाक ड्रग साम्राज्य का खुलासा हुआ। वह प्राइवेट जेट और लग्जरी कारों की मालकिन है।
Image credits: X-Andre Nuta
Hindi
जसवीन ने दिया था मैथ्यू पेरी को केटामाइन
जसवीन ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिक है। उसपर केटामाइन की आपूर्ति करने का आरोप है, जिसके कारण पिछले साल 28 अक्टूबर को पेरी की मौत हुई थी।
Image credits: X-Andre Nuta
Hindi
सेलिब्रिटी ड्रग डीलर है जसवीन
आरोप है कि जसवीन ने अपना नेटवर्क हॉलीवुड के बड़े लोगों के बीच फैला रखा था। उसे "सेलिब्रिटी ड्रग डीलर" बताया जा रहा है। वह हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को सेवाएं देती थी।
Image credits: X- IndAngelino
Hindi
ड्रग्स का बड़ा काला कारोबार चला रही थी जसवीन
जसवीन हाई क्वालिटी की केटामाइन, मेथमफेटामाइन, कोकेन और जैनैक्स जैसी नशीली दवाएं सप्लाई करती थी। वह ड्रग्स का बड़ा काला कारोबार चला रही थी।
Image credits: X- LadyPatriot
Hindi
जसवीन के घर से बरामद हुए थे ड्रग्स
जसवीन के घर पर छापेमारी के दौरान लिक्विड केटामाइन की 79 बोतलें, मेथम्फेटामाइन की करीब 2,000 गोलियां और अन्य अवैध पदार्थ मिले थे।