7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद इजराइली सेना ने पिछले 10 महीने में गाजा के 40 हजार लोगों की जान ले ली है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, IDF के हमले में अब तक 90 हजार से ज्यादा घायल हैं। मरनेवालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है।
हमास के हमले में करीब 1580 इजराइली मारे जा चुके हैं। इनमें 329 सैनिक हैं। यानी इजराइल ने अपने हर एक नागरिक के बदले गाजा में 25 लोगों की जान ली है।
इजराइली हमले में मारे गए लोगों में हमास के आतंकी भी बड़ी संख्या में हैं। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कई लाशें अब भी मलबे में दबी हैं।
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इसमें 111 लोग अब भी उसकी कैद में हैं। बंधकों में 15 महिलाएं और 2 बच्चे भी हैं।
IDF के मुताबिक, इजराइली सेना ने अब तक हमास के 15000 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है। वहीं, गाजा की कुल 23 लाख आबादी में से 18 लाख लोग बेघर हो चुके हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के हमलों में अब तक गाजा की 59 प्रतिशत इमारतें नेस्तनाबूत हो चुकी हैं। वहीं, नॉर्थ गाजा में ये आंकड़ा 70 प्रतिशत से भी ज्यादा है।
इजराइल-हमास की जंग में अब ईरान समेत कई मुस्लिम देश कूद पड़े हैं। हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ईरान भड़का हुआ है और वो इजराइल पर हमले के लिए सही मौके की तलाश में है।