Hindi

Bangladesh: कहां मारे जा रहे सबसे ज्यादा हिंदू, तालिबान की राह पर देश

Hindi

बांग्लादेश में सबसे ज्यादा नुकसान झेल रहे अल्पसंख्यक हिंदू

बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भड़की हिंसा में सबसे ज्यादा नुकसान वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को झेलना पड़ रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

बांग्लादेश के गांवों में हिंदुओं पर हो रही सबसे ज्यादा हिंसा

अमेरिकी NGO ‘हिंदूएक्शन’ ने दावा किया कि बांग्लादेश के ग्रामीण इलाकों में हिंदुओं को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

अमेरिकी NGO ‘हिंदूएक्शन’ ने किया दावा

NGO ‘हिंदूएक्शन’ के मुताबिक, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि गांव और दूरदराज इलाकों में रहने वाले हिंदुओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने में ज्यादा समय लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

तालिबान बनने की राह पर बढ़ रहा बांग्लादेश

‘हिंदूएक्शन’ एनजीओ ने ये भी कहा कि बांग्लादेश के पॉलिसीमेकर्स को इस बात का अहसास होना चाहिए कि अगर वहां से 8% प्रतिशत हिंदू खत्म हुए तो पूरा देश तालिबान बन जाएगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

बांग्लादेश के 52 जिलों में हिंदुओं पर हुए 205 हमले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के 52 जिलों में हिंदुओं पर 205 से ज्यादा हमले हो चुके हैं। इनमें ज्यादातर हिंसा की घटनाएं ग्रामीण इलाकों की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बांग्लादेश हिंसा पर क्या बोला अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बांग्लादेश के मामले में हम भारत और उसके आसपास के अन्य देशों के संपर्क में है। हम चाहते हैं कि वहां हो रही हिंसा जल्द से जल्द खत्म हो।

Image credits: Instagram
Hindi

बांग्लादेश में भड़की हिंसा खत्म करने के प्रयास

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल के मुताबिक, हम बांग्लादेश में हिंसा को खत्म करने के साथ ही जवाबदेही तय करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मोहम्मद यूनुस बोले- लोकतंत्र में कोई हिंदु-मुस्लिम नहीं होता

इससे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर में कहा था- लोकतंत्र में कोई हिंदु-मुस्लिम नहीं होता। हम सब एक हैं और सबके अधिकार बराबर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका ने की मोहम्मद यूनुस के बयान की तारीफ

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मोहम्मद यूनुस के उस बयान की तारीफ की, जिसमें उन्होंने हिंसा को खत्म करने के साथ ही बांग्लादेश में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।

Image Credits: Getty