15 अगस्त को बांग्लादेश क्यों मनाता है शोक? शेख हसीना से जुड़ा किस्सा
World news Aug 14 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Instagram
Hindi
15 अगस्त पर शोक मनाता है बांग्लादेश
49 साल पहले शेख हसीना को एक ऐसा जख्म मिला था, जिसकी याद में आज भी पूरा बांग्लादेश हर साल 15 अगस्त को शोक मनाया जाता है। इस दिन पड़ोसी मुल्क में राष्ट्रीय शोक रहता है।
Image credits: Instagram
Hindi
15 अगस्त को बांग्लादेश में क्या हुआ था
15 अगस्त के दिन ही बांग्लादेश संस्थापक और पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की हत्या कर दी गई थी। इसी के चलते वहां इस दिन राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया जाता है। सार्वजनिक छुट्टी होती है
Image credits: Freepik
Hindi
शेख हसीना को कौन सा जख्म मिला था
15 अगस्त 1975 को शेख हसीना के पिता, बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति और राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की सेना के जवानों ने गोलियों से भून डाला था। तब वे ढाका के धानमंडी वाले घर में थे
Image credits: Pinterest
Hindi
शेख हसीना के भाई-बहन, मां की भी हत्या
15 अगस्त 1975 को शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान के साथ ही उनकी मां और बहन-भाइयों की भी हत्या कर दी गई थी लेकिन किसी तरह शेख हसीना बच गईं।
Image credits: Wikipedia
Hindi
शेख हसीना किस तरह बची थीं
जब शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या हुई थी, तब शेख हसीना बांग्लादेश में नहीं, जर्मनी में अपनी बहन रेहाना शेख के साथ थी। फैमिली की हत्या से वह टूट चुकी थी, बांग्लादेश लौट नहीं सकती थी।
Image credits: Freepik
Hindi
पिता की हत्या के बाद शेख हसीना ने क्या किया
फैमिली की हत्या के बाद शेख हसीना भारत में शरण ली और तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने उन्हें सपोर्ट और प्रोटेक्शन दिया। शेख हसीना दिल्ली के पंडारा रोड में एक आवास पर 6 साल तक रहीं।
Image credits: Freepik
Hindi
बांग्लादेश में अब क्या हालात
15 अगस्त को बांग्लादेश में काला झंडा फहराया जाता है, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहता है। इस बार तख्तापलट बाद स्थिति अलग है। मुहम्मद यूनुस की सरकार ने 15 अगस्त की छुट्टी रद्द कर दी है।