Hindi

Israel पर कब हमला कर सकता है Iran, जंग हुई तो कौन किसके सपोर्ट में

Hindi

अमेरिका ने तैनात की मिसाइलों से लैस पनडुब्बियां

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच ईरान अब इजराइल पर हमले की तलाश में है। इसी बीच, अमेरिका ने मध्य-एशिया में अपनी गाइडेड मिसाइलों से लैस पनडुब्बियां तैनात कर दी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मिडिल ईस्ट में अमेरिका के F-35C फाय​​​​​​टर जेट्स तैनात

इजराइल-ईरान के बीच तनातनी को देखते हुए अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में F-35C फाय​​​​​​टर जेट्स से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर रवाना किया है।

Image credits: Freepik@muniraparven15
Hindi

अमेरिका पहले ही ईरान को दे चुका परिणाम भुगतने की धमकी

बता दें कि अमेरिका पहले ही कह चुका है कि अगर ईरान ने इजराइल पर हमला किया तो उसे इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। अमेरिका पूरी तरह से इजराइल की मदद के लिए तैयार है।

Image credits: X Twitter
Hindi

1 अगस्त को अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में तैनात किए थे 12 एयरक्रॉफ्ट

इससे पहले 1 अगस्त को अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में 12 एयरक्रॉफ्ट कैरियर तैनात किए थे। वहीं, अब मिसाइलों से लैस पनडुब्बियों की तैनाती से जाहिर है कि जंग कभी भी शुरू हो सकती है।

Image credits: Our own
Hindi

जानें कब इजराइल पर हमला कर सकता है ईरान?

इसी बीच, अमेरिकी मीडिया हाउस एक्सिओस ने दावा किया है कि ईरान अगले दो दिन के भीतर इजराइल पर हमला बोल सकता है। ये हमला गुरुवार 15 अगस्त से पहले हो सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

इजराइली इंटेलिजेंस से जुड़े 2 लोगों के हवाले से किया दावा

Axios ने ये दावा इजराइली इंटेलिजेंस से जुड़े दो लोगों के हवाले से किया है। बता दें कि युद्ध की आशंका को देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियों ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जंग हुई तो जानें किसका सपोर्ट करेगा चीन

मिडिल ईस्ट में युद्ध की आशंका को देखते हुए चीन ने ईरान का सपोर्ट करने की बात कही है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ईरान से बात कर मदद का पूरा भरोसा जताया है।

Image credits: Getty
Hindi

जानें किसके समर्थन में हैं रूस-भारत

वहीं, रूस ने भी ईरान का समर्थन करने की बात कही है। हालांकि भारत इस मामले में पूरी तरह तटस्थ है।

Image Credits: X/Getty