ईरान बहुत जल्द इजराइल पर बड़ा हमला कर सकता है। दो रिपोर्ट्स में इसका खुलासा हुआ है। पहली रिपोर्ट पेंटागन और दूसरी ईरानी सेना की मिलिट्री विंग IRGC की है।
IRGC के सूत्रों के मुताबिक, ईरान, इजरायल में 4 दिनों तक एयर ऑपरेशन का प्लान बनाया है। ईरान ने NOTAM भी जारी कर दिया है, मतलब उस एयरस्पेस पर दूसरे देशों के विमानों की एंट्री बंद।
IRGC डिप्टी कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अली फदावी ने कहा कि ईरान हानिया की हत्या का बदला जरूरी लेगा। इधर इजराइल ने इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी एजेंसियों का दफ्तर तेल अवीव से शिफ्ट कर दिया है
इजराइल की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने ईरान के पास समुद्र में 3 और युद्धपोत भेजे हैं। तेल अवीव से वाशिंगटन तक हड़कंप है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान 72 घंटे में बड़ा हमला कर सकता है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक अधिकारी के हवाले से CNN रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरानी सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ईरान का एयर ऑपरेशन 3-4 दिनों तक हो सकता है।
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पाजेश्कियां के दो फैसले बड़ा इशारा कर रहे हैं। 1. ईरानी एटमी चीफ मोहम्मद इस्लामी का कार्यकाल बढ़ाना। 2. एटमी प्रोग्राम के अब्बास आरागची को विदेश मंत्री बनाना।
ईरान के राष्ट्रपति के इन दोनों फैसलों को लेकर समझा जा रहा है कि ये जिम्मेदारी परमाणु परीक्षण के लिए ही नहीं बल्कि इजराइल को बुरी तरह दहलाने के लिए दी गई है।
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पाजेश्कियां और ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने सेना को इजरायल पर अटैक की डेडलाइन भी दे चुके हैं। यही कारण है कि ईरानी सेना युद्ध अभ्यास भी करने लगी है।