Hindi

72 घंटे में तबाह हो जाएगा इजराइल का एक-एक शहर! ईरान ने बनाया ऐसा प्लान

Hindi

इजराइल पर हमला करने की तैयारी

ईरान बहुत जल्द इजराइल पर बड़ा हमला कर सकता है। दो रिपोर्ट्स में इसका खुलासा हुआ है। पहली रिपोर्ट पेंटागन और दूसरी ईरानी सेना की मिलिट्री विंग IRGC की है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान का क्या है प्लान

IRGC के सूत्रों के मुताबिक, ईरान, इजरायल में 4 दिनों तक एयर ऑपरेशन का प्लान बनाया है। ईरान ने NOTAM भी जारी कर दिया है, मतलब उस एयरस्पेस पर दूसरे देशों के विमानों की एंट्री बंद।

Image credits: Our own
Hindi

हमास चीफ की हत्या का बदला लेगा ईरान

IRGC डिप्टी कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अली फदावी ने कहा कि ईरान हानिया की हत्या का बदला जरूरी लेगा। इधर इजराइल ने इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी एजेंसियों का दफ्तर तेल अवीव से शिफ्ट कर दिया है

Image credits: X Twitter
Hindi

72 घंटे में होगा ईरान का हमला

इजराइल की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने ईरान के पास समुद्र में 3 और युद्धपोत भेजे हैं। तेल अवीव से वाशिंगटन तक हड़कंप है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान 72 घंटे में बड़ा हमला कर सकता है।

Image credits: Freepik@muniraparven15
Hindi

ईरान के हमले का दावा किसका

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक अधिकारी के हवाले से CNN रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरानी सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ईरान का एयर ऑपरेशन 3-4 दिनों तक हो सकता है।

Image credits: X Twitter
Hindi

ईरान का बड़ा प्लान क्या है

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पाजेश्कियां के दो फैसले बड़ा इशारा कर रहे हैं। 1. ईरानी एटमी चीफ मोहम्मद इस्लामी का कार्यकाल बढ़ाना। 2. एटमी प्रोग्राम के अब्बास आरागची को विदेश मंत्री बनाना।

Image credits: X Twitter
Hindi

ईरान क्या चाहता है

ईरान के राष्ट्रपति के इन दोनों फैसलों को लेकर समझा जा रहा है कि ये जिम्मेदारी परमाणु परीक्षण के लिए ही नहीं बल्कि इजराइल को बुरी तरह दहलाने के लिए दी गई है।

Image credits: Our own
Hindi

ईरान की सेना का अभ्यास

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पाजेश्कियां और ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने सेना को इजरायल पर अटैक की डेडलाइन भी दे चुके हैं। यही कारण है कि ईरानी सेना युद्ध अभ्यास भी करने लगी है।

Image Credits: Our own