बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद शेख हसीना इस्तीफा देकर भाग निकली हैं तो राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दे दिया है।
पूर्व पीएम खालिद जिया और हसीना शेख कट्टर प्रतिद्वंदी हैं। 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें 17 साल की सजा हुई थी। माना जा रहा कि नई सरकार में खालिदा जिया फिर से पीएम बनेंगी।
खालिदा जिया मुख्य बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चीफ हैं। उनका जन्म 15 अगस्त 1945 को जलपाईगुड़ी में हुआ था। पूर्व राष्ट्रपति और पति जियाउर रहमान की हत्या बाद राजनीति में आईं।
खालिदा जिया ने 1978 में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की स्थापना की।1991 में बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। बेनजीर भुट्टो के बाद किसी मुस्लिम देश की दूसरी महिला पीएम थीं
खालिदा जिया के शासन में भारत से कई तरह के तनाव थे। विशेषज्ञों के मुताबिक, उनका ज्यादा झुकाव पाकिस्तान और चीन की ओर रहा है। उनकी पार्टी में कई कट्टरपंथी भारती के लिए समस्या हैं।
फर्स्ट पोस्ट के अनुसार, JNU के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर मनीष दाभाड़े ने बताया,'खालिदा जिया की BNP और जमात-ए-इस्लामी के कट्टरपंथी, इस्लामवादी भारत की मुख्य समस्या हैं।'