Hindi

Haniyeh की मौत के बदले का प्लान तैयार! Israel पर कैसे अटैक करेगा Iran

Hindi

हमास चीफ हानिया की हत्या का बदला लेने को बेताब है Iran

हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में हुई हत्या के बाद से ही ईरान बदले की आग में जल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल से बदला लेने Iran ने तैयार की प्लानिंग

इजराइल से बदला लेने के लिए ईरान ने पूरी प्लानिंग कर ली है। ऐसे में अब किसी भी वक्त मिडिल ईस्ट में युद्ध छिड़ सकता है।

Image credits: X- Iran Military
Hindi

Israel के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर की तैयारी कर चुका ईरान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान इजराइल पर अकेले हमला न करके प्रॉक्सी वार की तैयारी कर चुका है।

Image credits: X-Wesley Marius
Hindi

ईरान ने हमले के लिए साथी देशों को भेजे गोला-बारूद

मतलब, ईरान ने भारी मात्रा में गोला बारूद अपने पड़ोसी देशों लेबनान, सीरिया, यमन के अलावा हिजबुल्ला और हूती विद्रोहियों को भेजा है।

Image credits: X- Iran Military
Hindi

ऑर्डर मिलते ही इजराइल पर होगा कई जगहों से हमला

ईरान से हमले का ऑर्डर मिलते ही उसकी मदद करने वाले सभी देश एक साथ इजराइल को दहलाने का प्लान बना चुके हैं।

Image credits: X- Iran Military
Hindi

अमेरिका बोला- हमला हुआ तो नतीजे भुगतने को तैयार रहे Iran

हालांकि, मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने साफ कह दिया है कि ईरान ने अगर कोई कदम उठाया तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

Image credits: Freepik@muniraparven15
Hindi

ईरान की मदद के लिए आगे आया रूस

वहीं, खबरें तो ये भी हैं कि ईरान की मदद के लिए रूस आगे आया है। उसने ईरान को हथियार मुहैया कराए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

तेहरान एयरपोर्ट पर उतरा रूस का कार्गो विमान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेलिक्स एयरलाइंस का एक रूसी IL-76TD कार्गो विमान 2 अगस्त को तेहरान एयरपोर्ट पर उतरा है। ये एयरलाइन हथियारों के ट्रांसपोर्ट का काम ही करती है।

Image credits: freepik
Hindi

यूक्रेन से जंग में ईरान ने की थी रूस की मदद

बता दें कि ईरान ने यूक्रेन से जंग में रूस की काफी मदद की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि ईरान की मुश्किल घड़ी में रूस उसका साथ जरूर देगा।

Image Credits: X/Getty