इजरायली PM नेतन्याहू के पास ऐसा 'ठिकाना', जिस पर बेअसर हैं मिसाइल-Bomb
World news Aug 05 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल के दुश्मन लामबंद
इजरायल के दुश्मन लामबंद हो रहे हैं। ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अब लेबनान का संगठन हिजबुल्लाह भी मैदान में आ गया है। वह लगातार इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दाग रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
इजराइल में सीक्रेट ठिकाना
इस तरह के हमलों से बचने के लिए यरूशलेम (Jerusalem) में एक अंडरग्राउंड बंकर बनाया गया है। जहां युद्ध के दौरान देश के पीएम समेत वरिष्ठ नेता लंबे समय तक सुरक्षित रह सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली पीएम का सीक्रेट ठिकाना कितना सेफ
इस बंकर को शिन बेट सुरक्षा सेवा ने तैयार किया है। यह अभी चालू है। इसकी जानकारी रविवार को वाल्ला न्यूज साइट ने दी। इजराइली पीएम और नेताओं का यह ठिकाना काफी सेफ बताया जाता है।
Image credits: Twitter
Hindi
न मिसाइल, न बम का असर
रिपोर्ट में बताया कि यरूशलेम में यह बंकर करीब 20 साल पहले तैयार किया गया था, जो कई तरह के हथियारों जैसे बम-मिसाइल के हमलों को झेल सकता है। इसमें कमांड-कंट्रोल की क्षमताएं हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइली रक्षा मंत्रालय से जुड़ा है सीक्रेट ठिकाना
रिपोर्ट के अनुसार, यह बंकर तेल अवीव इजराइली रक्षा मंत्रालय मुख्यालय से जुड़ा है। इसे राष्ट्रीय प्रबंधन केंद्र भी कहते है। हमास से युद्ध में 10 महीनों में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ था।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल में बंकर का इस्तेमाल अब क्यों
हमास लीडर हानिया की हत्या के बाद अब इजराइल पर ईरान और हिजबुल्लाह के साथ हमास हमले को तैयार है। ऐसे में इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और वरिष्ठ नेताओं के लिए बंकर खोला गया है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
हमाल लीडर की मौत का बदला ईरान क्यों ले रहा है
पिछले मंगलवार इस्माइल हानिया की हत्या बेरूत के पास हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुक्र की हत्या के बाद हुई, जिसके लिए ईरान, इजराइल को जिम्मेदार मान रहा और बदला लेने की कसम ली है।