इजरायल के दुश्मन लामबंद हो रहे हैं। ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अब लेबनान का संगठन हिजबुल्लाह भी मैदान में आ गया है। वह लगातार इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दाग रहा है।
इस तरह के हमलों से बचने के लिए यरूशलेम (Jerusalem) में एक अंडरग्राउंड बंकर बनाया गया है। जहां युद्ध के दौरान देश के पीएम समेत वरिष्ठ नेता लंबे समय तक सुरक्षित रह सकते हैं।
इस बंकर को शिन बेट सुरक्षा सेवा ने तैयार किया है। यह अभी चालू है। इसकी जानकारी रविवार को वाल्ला न्यूज साइट ने दी। इजराइली पीएम और नेताओं का यह ठिकाना काफी सेफ बताया जाता है।
रिपोर्ट में बताया कि यरूशलेम में यह बंकर करीब 20 साल पहले तैयार किया गया था, जो कई तरह के हथियारों जैसे बम-मिसाइल के हमलों को झेल सकता है। इसमें कमांड-कंट्रोल की क्षमताएं हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह बंकर तेल अवीव इजराइली रक्षा मंत्रालय मुख्यालय से जुड़ा है। इसे राष्ट्रीय प्रबंधन केंद्र भी कहते है। हमास से युद्ध में 10 महीनों में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ था।
हमास लीडर हानिया की हत्या के बाद अब इजराइल पर ईरान और हिजबुल्लाह के साथ हमास हमले को तैयार है। ऐसे में इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और वरिष्ठ नेताओं के लिए बंकर खोला गया है।
पिछले मंगलवार इस्माइल हानिया की हत्या बेरूत के पास हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुक्र की हत्या के बाद हुई, जिसके लिए ईरान, इजराइल को जिम्मेदार मान रहा और बदला लेने की कसम ली है।