Hindi

Hamas चीफ हानिया अपनों की दगाबाजी का शिकार, किस पर गहराई शक की सुई

Hindi

हमास चीफ की हत्या ने खड़े किए कई सवाल

हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हुई हत्या ने कई सवाल खड़े किए हैं। खासकर ईरानी सेना की हाई सिक्योरिटी के बाद आखिर कोई कैसे उसके मेहमान को मार सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

मोसाद के साथ हत्या में Iran के लोगों पर भी शक

हानिया की हत्या के पीछे इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद को माना जा रहा है। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के खुफिया एजेंट्स ने इस हत्या में कहीं न कहीं मोसाद का साथ दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के खुफिया एजेंट्स की मदद से प्लांट किए गए Bomb

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के खुफिया एजेंट्स की मिलीभगत से ही तेहरान के उस गेस्ट हाउस में 3 अलग-अलग कमरों में रिमोट कंट्रोल्ड बम फिट किए गए, जहां इस्माइल हानिया ठहरा था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मई में ही हानिया का काम तमाम करना चाहती थी Mossad

रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि Mossad तो मई में उस वक्त ही हानिया का खात्मा करना चाहती थी, जब वो ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के जनाजे में शामिल होने पहुंचा था।

Image credits: Getty
Hindi

लेकिन इस 1 वजह से Mossad ने पीछे खींच लिए थे कदम

हालांकि, मोसाद ने उस वक्त अपने कदम को इसलिए पीछे खींच लिया, क्योंकि तब काफी भीड़ थी। मोसाद को शायद डर था कि अभी उसका मिशन फेल हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरानी एजेंट्स की मदद से मोसाद ने दिया हत्या को अंजाम

बाद में मोसाद ने खुफिया जानकारी जुटाते हुए कुछ ईरानी एजेंट्स के साथ मिलकर VVIP गेस्टहाउस में तीन अलग-अलग कमरों में रिमोट से चलने वाले बम फिट करवाए।

Image credits: Getty
Hindi

CCTV फुटेज में मिले कई सबूत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि खुफिया एजेंट्स कुछ ही मिनटों के भीतर कई कमरों में दबे पांव आते-जाते नजर आए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरानी सेना IRGC की यूनिट्स पर खड़े हुए सवाल

ईरानी सेना के ऑफिसर के मुताबिक, ऊंची पोस्ट पर कोई तो ऐसा है जिसकी सच्चाई हमें अब तक नहीं पता। लेकिन इससे IRGC की हर एक यूनिट पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

30 जुलाई को तेहरान में हुई Ismail Haniyeh की हत्या

30 जुलाई को हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथग्रहण में हिस्सा लेने पहुंचा था। इसी दौरान गेस्ट हाउस में बम विस्फोट से उसकी हत्या कर दी गई।

Image Credits: freepik