Hindi

Haniyeh की मौत पर शोक मना रहा था मुस्लिम देश, Israel ने कस दिया पेंच

Hindi

हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या पर कई देशों ने मनाया शोक

ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद कई इस्लामिक देशों में शोक व्यक्त किया गया।

Image credits: Getty
Hindi

तुर्की ने भी इजराइल स्थित दूतावास पर झुकाया झंडा

तुर्की ने भी इजराइल की राजधानी तेल अवीव स्थित अपने दूतावास पर झंडा झुका कर शोक जाहिर किया। तुर्की की इस हरकत पर इजराइल भड़क उठा और जमकर खरी-खोटी सुनाई।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के विदेश मंत्री ने तुर्की के उप राजदूत को किया तलब

इजराइल के विदेश मंत्री इसराइल काट्ज ने इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए तुर्की के उप-राजदूत को तलब किया।

Image credits: X/Israel katz
Hindi

शोक मनाना है तो अपने देश चले जाओ

इजराइल के विदेश मंत्री ने तुर्की के डिप्टी एम्बेसडर को बुलाकर साफ लहजे में कहा- अगर शोक मनाना है तो अपने देश चले जाओ।

Image credits: X/Israel katz
Hindi

काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कही अपनी बात

इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने कहा- हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के जवाब में तुर्की स्थित दूतावास पर झंडा झुकाने को लेकर मैंने उनके अधिकारी को बुलाया।

Image credits: Getty
Hindi

हम अपने देश में आतंकी के लिए शोक बर्दाश्त नहीं करेंगे

काट्ज ने कहा- हम हानिया जैसे हत्यारे के लिए अपने देश में शोक को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर दूतावास का कोई प्रतिनिधि शोक मनाना चाहता है तो वो अपने देश चला जाए।

Image credits: Getty
Hindi

तुर्की के प्रतिनिधि एर्दोगान के साथ जाकर मनाएं शोक

काट्ज ने कहा- तुर्की के उप-राजदूत चाहें तो अपने देश लौट जाएं और वहां जाकर राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन के साथ शोक मनाएं। वो खुद हमास जैसे आतंकी संगठनों को गले लगाते हैं।

Image credits: Getty

Hamas चीफ हानिया अपनों की दगाबाजी का शिकार, किस पर गहराई शक की सुई

Israel पर संकट की घड़ी, यहूदियों को Iran से बचाने ढाल बना ये देश

ईरान-इजरायल में कौन अधिक ताकतवर, किसके पास हैं ज्यादा सैनिक?

F-22 से F-16 तक ये हैं US के लड़ाकू विमान, ईरान को करना होगा सामना