ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद कई इस्लामिक देशों में शोक व्यक्त किया गया।
तुर्की ने भी इजराइल की राजधानी तेल अवीव स्थित अपने दूतावास पर झंडा झुका कर शोक जाहिर किया। तुर्की की इस हरकत पर इजराइल भड़क उठा और जमकर खरी-खोटी सुनाई।
इजराइल के विदेश मंत्री इसराइल काट्ज ने इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए तुर्की के उप-राजदूत को तलब किया।
इजराइल के विदेश मंत्री ने तुर्की के डिप्टी एम्बेसडर को बुलाकर साफ लहजे में कहा- अगर शोक मनाना है तो अपने देश चले जाओ।
इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने कहा- हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के जवाब में तुर्की स्थित दूतावास पर झंडा झुकाने को लेकर मैंने उनके अधिकारी को बुलाया।
काट्ज ने कहा- हम हानिया जैसे हत्यारे के लिए अपने देश में शोक को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर दूतावास का कोई प्रतिनिधि शोक मनाना चाहता है तो वो अपने देश चला जाए।
काट्ज ने कहा- तुर्की के उप-राजदूत चाहें तो अपने देश लौट जाएं और वहां जाकर राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन के साथ शोक मनाएं। वो खुद हमास जैसे आतंकी संगठनों को गले लगाते हैं।