Haniyeh की मौत पर शोक मना रहा था मुस्लिम देश, Israel ने कस दिया पेंच
World news Aug 04 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या पर कई देशों ने मनाया शोक
ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद कई इस्लामिक देशों में शोक व्यक्त किया गया।
Image credits: Getty
Hindi
तुर्की ने भी इजराइल स्थित दूतावास पर झुकाया झंडा
तुर्की ने भी इजराइल की राजधानी तेल अवीव स्थित अपने दूतावास पर झंडा झुका कर शोक जाहिर किया। तुर्की की इस हरकत पर इजराइल भड़क उठा और जमकर खरी-खोटी सुनाई।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के विदेश मंत्री ने तुर्की के उप राजदूत को किया तलब
इजराइल के विदेश मंत्री इसराइल काट्ज ने इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए तुर्की के उप-राजदूत को तलब किया।
Image credits: X/Israel katz
Hindi
शोक मनाना है तो अपने देश चले जाओ
इजराइल के विदेश मंत्री ने तुर्की के डिप्टी एम्बेसडर को बुलाकर साफ लहजे में कहा- अगर शोक मनाना है तो अपने देश चले जाओ।
Image credits: X/Israel katz
Hindi
काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कही अपनी बात
इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने कहा- हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के जवाब में तुर्की स्थित दूतावास पर झंडा झुकाने को लेकर मैंने उनके अधिकारी को बुलाया।
Image credits: Getty
Hindi
हम अपने देश में आतंकी के लिए शोक बर्दाश्त नहीं करेंगे
काट्ज ने कहा- हम हानिया जैसे हत्यारे के लिए अपने देश में शोक को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर दूतावास का कोई प्रतिनिधि शोक मनाना चाहता है तो वो अपने देश चला जाए।
Image credits: Getty
Hindi
तुर्की के प्रतिनिधि एर्दोगान के साथ जाकर मनाएं शोक
काट्ज ने कहा- तुर्की के उप-राजदूत चाहें तो अपने देश लौट जाएं और वहां जाकर राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन के साथ शोक मनाएं। वो खुद हमास जैसे आतंकी संगठनों को गले लगाते हैं।