Hindi

ईरान या हमास से नहीं डरता इजराइल, पर इस 1 दुश्मन ने उड़ा रखी नींद

Hindi

मिडिल ईस्ट में तनाव

मिडिल ईस्ट में तनाव का माहौल है। ईरान और इजरायल की जंग की आशंका है। इजरायल के लिए सबसे बड़ा खतरा ईरान को माना जा रहा लेकिन उसके एक अन्य दुश्मन ने उसकी नींद उड़ा रखी है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन

मिडिल ईस्ट के जानकारों का मानना है कि इजरायल को ईरान या हमास से नहीं बल्कि सबसे ज्यादा खतरा लेबनान के हिज्बुल्लाह संगठन से है। इजरायली उससे कभी सीधे नहीं उलझना चाहता है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 50 रॉकेट

शनिवार देर रात हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 50 रॉकेट दागे। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, बकिंघम यूनिवर्सिटी के इंटेलिजेंस एक्सपर्ट प्रोफेसर एंथनी ग्लीस ने अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण बताया है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या इजराइल पर होने वाला है हमला

प्रोफेसर ग्लीस का मानना है कि अब ईरान या हिजबुल्लाह में से कोई इजराइल पर बड़ा हमला कर सकते हैं, जिससे मिडिल ईस्ट में खतरा बढ़ सकता है। हमला अप्रैल 2024 जैसा ही हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हिजबुल्लाह की मदद लेगा ईरान

प्रोफेसर ग्लीस का कहना है कि ईरान, इजराइल पर सीधे हमला करने की बजाय हिजबुल्लाह की मदद ले सकता है, जो इजरायल के लिए वहां सबसे बड़ा खतरा है। यह हमास या हूतियों से भी मजबूत है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के लिए हिजबुल्लाह क्यों खतरा

हिजबुल्लाह के पास ज्यादा फंड, हथियार, लड़ाके हैं। वह इजरायल की उत्तरी सीमा पर है। हिजबुल्ला पत्थर भी फेंके तो वह इजराइल पर ही गिरता है। हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले से तनाव भी बढ़ा है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या हिजबुल्लाह से डरता है इजराइल

प्रोफेसर ग्लीस ने कहा कि जब वो इजरायल गए थे और सुरक्षा अधिकारियों से बात की थी, तब उन्होंने कहा था कि, 'ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं है, हम जिससे डरते हैं वह हिजबुल्लाह है।'

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह की ताकत

माना जाता है कि हिजबुल्लाह के पास 30,000 से 50,000 लड़ाके, 1.2 लाख से 2 लाख मिसाइलें, रॉकेट और ड्रोन हैं। इसे दुनिया का सबसे बड़ा और ताकतवर संगठन माना जाता है, जिस पर कंट्रोल नहीं।

Image credits: Getty

Iran नहीं इस देश ने Israel को दहलाया, मिसाइल अटैक के बाद रेड अलर्ट

Haniyeh की मौत पर शोक मना रहा था मुस्लिम देश, Israel ने कस दिया पेंच

Hamas चीफ हानिया अपनों की दगाबाजी का शिकार, किस पर गहराई शक की सुई

Israel पर संकट की घड़ी, यहूदियों को Iran से बचाने ढाल बना ये देश