ईरान-हमास का हमला नहीं सोते-जागते Israel को सता रहा नया डर
World news Aug 13 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल पर नया संकट
इजराइल और ईरान का तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरयली फोर्स (IDF) को अंदेशा है कि ईरानी की ओर से रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमला हो सकता है। हालांकि, डर दूसरी बात का है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल को किस बात का डर
इजराइल की नॉर्थ कमान के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उत्तरी सीमा पर हवाई हमला और जमीनी घुसपैठ हो सकता है। उनका कहना है कि हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स यह हमला कर सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
हिजबुल्लाह की चल रही ट्रेनिंग
यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली अधिकारियों का कहना है कि हिजबुल्लाह किसी सैन्य चौकी पर हमला कर घुसपैठ कर सकता है। इसकी ट्रेनिंग भी लेबनान में चल रही है।
Image credits: Getty
Hindi
हिजबुल्लाह को कम नहीं मान सकते हैं
रिपोर्ट में एक इजराइली अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि 'हिजबुल्लाह घुसपैठ करने, IDF पोस्ट पर कब्जा करने और इमारतों पर हमला कर सकता है। इसे वे अपनी जीत मान सकते हैं।'
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल से लंबी लड़ाई लड़ेगा हिजबुल्लाह
इजराइली अधिकारियों के अनुसार, हाल में ये साबित हो चुका है कि हिजबुल्लाह ने आईडीएफ के साथ लंबी लड़ाई की तैयारी कर ली है और सीमा क्षेत्र में पर्यवेक्षकों और राडवान यूनिट तैयार की है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल को हिजबुल्लाह के हमले का डर क्यों
इजरायली सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, IDF ने बॉर्डर के पास हिजबुल्लाह के राडवान फोर्स को काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे घुसपैठ की क्षमता कम हो गई है लेकिन उसने इरादा नहीं छोड़ा है।
Image credits: Getty
Hindi
हिजबुल्लाह का राडवान फोर्स कितना ताकतवर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राडवान हिजबुल्लाह की स्पेशल यूनिट है। इसका काम इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ करना, गैलिली इलाके में लोगों पर कब्जा करना है। राडवान को यूएवी इस्तेमाल में महारत है