इजराइल और ईरान का तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरयली फोर्स (IDF) को अंदेशा है कि ईरानी की ओर से रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमला हो सकता है। हालांकि, डर दूसरी बात का है।
इजराइल की नॉर्थ कमान के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उत्तरी सीमा पर हवाई हमला और जमीनी घुसपैठ हो सकता है। उनका कहना है कि हिजबुल्लाह की राडवान फोर्स यह हमला कर सकती है।
यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली अधिकारियों का कहना है कि हिजबुल्लाह किसी सैन्य चौकी पर हमला कर घुसपैठ कर सकता है। इसकी ट्रेनिंग भी लेबनान में चल रही है।
रिपोर्ट में एक इजराइली अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि 'हिजबुल्लाह घुसपैठ करने, IDF पोस्ट पर कब्जा करने और इमारतों पर हमला कर सकता है। इसे वे अपनी जीत मान सकते हैं।'
इजराइली अधिकारियों के अनुसार, हाल में ये साबित हो चुका है कि हिजबुल्लाह ने आईडीएफ के साथ लंबी लड़ाई की तैयारी कर ली है और सीमा क्षेत्र में पर्यवेक्षकों और राडवान यूनिट तैयार की है।
इजरायली सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, IDF ने बॉर्डर के पास हिजबुल्लाह के राडवान फोर्स को काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे घुसपैठ की क्षमता कम हो गई है लेकिन उसने इरादा नहीं छोड़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राडवान हिजबुल्लाह की स्पेशल यूनिट है। इसका काम इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ करना, गैलिली इलाके में लोगों पर कब्जा करना है। राडवान को यूएवी इस्तेमाल में महारत है