Hindi

बांग्लादेश: 52 जिलों में हिंदुओं पर 205 हमले, क्या बोले मोहम्मद यूनुस

Hindi

शेख हसीना के जाते ही बांग्लादेश में बढ़े हिंदुओं पर हमले

शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बढ़ गए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 52 जिलों में अब तक 205 हमले हो चुके हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर

बांग्लादेशी हिंदुओं पर बढ़ते हमलों को देखते हुए अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस मंगलवार को ढाका स्थित ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचे।

Image credits: Getty
Hindi

हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को देखते हुए क्या बोले मोहम्मद यूनुस

इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने कहा- लोकतंत्र में कोई हिंदू-मुसलमान नहीं होता। हम सभी एक हैं और सभी के हक भी समान हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

800 साल पुराना है बांग्लादेश का ढाकेश्वरी मंदिर

बता दें कि बांग्लादेश का ढाकेश्वरी मंदिर करीब 800 साल पुराना है। इस मंदिर को बल्लाल सेन ने बनवाया था। ये देश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश में बनाया गया हत्या का आरोपी

19 जुलाई, 2024 को आरक्षण पर जारी हिंसा के बीच ढाका के मोहम्मदपुर में एक दुकानदार अबु सईद की पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई थी। इस केस में पूर्व पीएम शेख हसीना को आरोपी बनाया गया है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

उपद्रवियों ने 1971 की जंग से जुड़े राष्ट्रीय स्मारक को भी नहीं बख्शा

बांग्लादेश में भड़की हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने 1971 की जंग से जुड़े राष्ट्रीय स्मारक को भी नहीं बख्शा। ये स्मारक मुक्तिवाहिनी सेना की जीत और पाकिस्तानी सेना की हार का प्रतीक था।

Image credits: @mdrashimkhan
Hindi

93 हजार सैनिकों के साथ पाकिस्तान ने किया था सरेंडर

16 दिसंबर 1971 को पाकिस्‍तान के लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने करीब 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे।

Image credits: Our own
Hindi

पाकिस्तानी सैनिकों के सरेंडर के बाद बांग्लादेश आजाद हुआ

इसके बाद सभी युद्धबंदियों को भारत में अलग-अलग कैम्प में रखा गया, ताकि वे बांग्लादेशियों के गुस्से का शिकार न हों। बाद में बांग्लादेश आजाद हुआ और मुजीबुर्रहमान पहले राष्ट्रपति बने।

Image credits: Wikipedia

ये है Iran की सबसे खूबसूरत मॉडल, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से होती है तुलना

Israel पर कब हमला कर सकता है Iran, जंग हुई तो कौन किसके सपोर्ट में

ईरान-हमास का हमला नहीं सोते-जागते Israel को सता रहा नया डर

72 घंटे में तबाह हो जाएगा इजराइल का एक-एक शहर! ईरान ने बनाया ऐसा प्लान