इजराइल से ईरान की तनानतनी के बीच ईरानी मॉडल महालघा जबेरी एक बार फिर चर्चा में हैं। कट्टर इस्लामिक देश की होने के बावजूद महालघा का अंदाज बेहद बोल्ड है।
Image credits: Instagram/mahlagha jaberi
Hindi
जानें किस बॉलीवुड एक्ट्रेस से मिलती है शक्ल
35 साल की महालघा जबेरी को लोग ईरान की ऐश्वर्या राय भी कहते हैं। दरअसल, उनका लुक काफी हद तक बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से मिलता है।
Image credits: Instagram/mahlagha jaberi
Hindi
35 साल की हैं महालघा जबेरी
17 जून, 1989 को ईरान के इस्फहान शहर में पैदा हुईं महालघा खुद को फिट रखने के लिए योग का सहारा लेती हैं। वो खुद कह चुकी हैं कि इससे उन्हें फिटनेस के साथ ही मन को शांति भी मिलती है।
Image credits: Instagram/mahlagha jaberi
Hindi
ईरान छोड़ अब इस देश में रहती हैं महालघा जबेरी
कट्टर इस्लामिक देश में पैदा हुईं महालघा जबेरी अपने मॉडलिंग करियर की वजह से ईरान छोड़कर अब अमेरिका के सैन डिएगो शहर में रहती हैं।
Image credits: Instagram/mahlagha jaberi
Hindi
इंस्टाग्राम पर महालघा के 44 लाख फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर महालघा जबेरी के 4.4 मिलियन यानी 44 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, वो 414 लोगों को फॉलो करती हैं।
Image credits: Instagram/mahlagha jaberi
Hindi
5 फीट 8 इंच लंबी हैं महालघा जबेरी
5 फीट 8 इंच लंबी महालघा जबेरी वॉल्टर मेन्डेज, मिस होली क्लोदिंग जैसे कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें हॉर्स राइडिंग का भी शौक है।
Image credits: Instagram/mahlagha jaberi
Hindi
रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करती हैं Mahlagha Jaberi
ईरानी मॉडल महालघा जबेरी को फिल्में देखने का भी शौक है। उन्हें रोमांटिक और साइंस फिक्शन मूवीज सबसे ज्यादा पसंद हैं।