Hindi

Hamas के इस नेता ने Israel की नाक में किया दम, Mossad भी आई तंग

Hindi

गाजा की सुरंगों में छुपकर बैठा है हमास का ये खूंखार नेता

हमास के कई बड़े लीडर मारे जा चुके हैं, लेकिन याह्या सिनवार अब भी गाजा की सुरंगों में छुपकर वहां से शासन चला रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली सेना और मोसाद अब तक नहीं खोज पाई

इजराइली सेना ही नहीं, खुफिया एजेंसी मोसाद भी उसे खोजने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

Image credits: Getty
Hindi

Gaza से ही हमास को ऑपरेट कर रहा सिनवार

वहीं, याह्या सिनवार गाजा में रहते हुए ही हमास को ऑपरेट कर रहा है। वो गाजा के बाहर भी अपने लड़ाकों और कमांडरों से लगातार संपर्क में है। लेकिन इजराइल की गिरफ्त से काफी दूर।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल से बचने ये तरीका अपना रहा सिनवार

मोसाद और इजराइली सेना उसकी लोकेशन ट्रेस न कर सकें, इसके लिए अब वो इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उसे डर है कि इससे वो पकड़ में आ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास की मिलिट्री विंग का प्रमुख है याह्या सिनवार

याह्या सिनवार हमास की मिलिट्री विंग का प्रमुख भी है। मतलब हमास द्वारा किए जाने वाले सभी आतंकी हमलों के पीछे याह्या सिनवार का ही हाथ रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्यों अब तक इजराइल की पकड़ से दूर है सिनवार

याह्या सिनवार खान यूनिस में पला-बढ़ा है और यहां मौजूद सुरंगों से वाकिफ है। यही वजह है कि वो अब तक इजराइली सेना की पकड़ से दूर है।

Image credits: Getty
Hindi

2011 में इजराइल ने याह्या सिनवार को किया था रिहा

बता दें कि इजरायल ने 2011 में कैदियों की अदला बदली में याह्या सिनवार को रिहा कर दिया था। इसके बाद से ही उसने यहूदियों की नाक में दम कर रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड है याह्या सिनवार

इजराइल पर 7 अक्टूबर, 2023 को हुआ हमला भी हमलहजारों इजरायलियों की हत्या की योजना को याह्या सिनवार ने ही मंजूरी दी थी। इसके बाद हमास ने इजराइल के कई शहरों में भारी तबाही मचाई थी।

Image credits: Getty

बांग्लादेश: 52 जिलों में हिंदुओं पर 205 हमले, क्या बोले मोहम्मद यूनुस

ये है Iran की सबसे खूबसूरत मॉडल, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से होती है तुलना

Israel पर कब हमला कर सकता है Iran, जंग हुई तो कौन किसके सपोर्ट में

ईरान-हमास का हमला नहीं सोते-जागते Israel को सता रहा नया डर