हमास के कई बड़े लीडर मारे जा चुके हैं, लेकिन याह्या सिनवार अब भी गाजा की सुरंगों में छुपकर वहां से शासन चला रहा है।
इजराइली सेना ही नहीं, खुफिया एजेंसी मोसाद भी उसे खोजने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।
वहीं, याह्या सिनवार गाजा में रहते हुए ही हमास को ऑपरेट कर रहा है। वो गाजा के बाहर भी अपने लड़ाकों और कमांडरों से लगातार संपर्क में है। लेकिन इजराइल की गिरफ्त से काफी दूर।
मोसाद और इजराइली सेना उसकी लोकेशन ट्रेस न कर सकें, इसके लिए अब वो इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उसे डर है कि इससे वो पकड़ में आ सकता है।
याह्या सिनवार हमास की मिलिट्री विंग का प्रमुख भी है। मतलब हमास द्वारा किए जाने वाले सभी आतंकी हमलों के पीछे याह्या सिनवार का ही हाथ रहता है।
याह्या सिनवार खान यूनिस में पला-बढ़ा है और यहां मौजूद सुरंगों से वाकिफ है। यही वजह है कि वो अब तक इजराइली सेना की पकड़ से दूर है।
बता दें कि इजरायल ने 2011 में कैदियों की अदला बदली में याह्या सिनवार को रिहा कर दिया था। इसके बाद से ही उसने यहूदियों की नाक में दम कर रखा है।
इजराइल पर 7 अक्टूबर, 2023 को हुआ हमला भी हमलहजारों इजरायलियों की हत्या की योजना को याह्या सिनवार ने ही मंजूरी दी थी। इसके बाद हमास ने इजराइल के कई शहरों में भारी तबाही मचाई थी।