Israel की 1 हरकत से भड़के मुस्लिम देश, 2 पक्के दोस्त भी गुस्से में लाल
World news Aug 14 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
अल-अक्सा मस्जिद में घुसे इजराइल के मंत्री
इजरायल के मंत्री इत्तेमार बेन ग्विर ने सैकड़ों यहूदियों के साथ मिलकर अल-अक्सा मस्जिद में प्रार्थना की, जिसे लेकर मुस्लिम देश भड़क उठे हैं।
Image credits: Wikipedia
Hindi
इजराइल की इस हरकत से भड़का सऊदी अरब
दरअसल, मंगलवार को यहूदी लोग शोक दिवस मना रहे थे। इस दौरान बेन ग्विर कुछ लोगों के साथ मिलकर मस्जिद में घुस गए। इससे सऊदी अरब नाराज हो गया।
Image credits: Wikipedia
Hindi
सऊदी अरब ने कही ये बात
सऊदी अरब ने अल-अक्सा मस्जिद में प्रवेश को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा- जेरूशलम में अभी जो प्रतिबंध लगा है, उसका पूरा सम्मान होना चाहिए था। हम इसकी निंदा करते हैं।
Image credits: Wikipedia
Hindi
सऊदी अरब बोला- इजराइल की हरकत से भड़क सकते हैं मुस्लिम
सऊदी अरब ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा- जेरूशलम की ऐतिहासिक स्थिति और अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करने से दुनियाभर के मुस्लिम भड़क सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इस्लाम और यहूदी दोनों के लिए पवित्र जगह
बता दें कि अल-अक्सा मस्जिद पूरी दुनिया में इस्लाम की तीसरी सबसे पवित्र जगह है। साथ ही ये यहूदियों के लिए भी सबसे पवित्र जगह है। इजराइली इसे टेंपल माउंट कहते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सऊदी अरब के साथ जॉर्डन भी गुस्से में
इजराइल के मंत्री बेन ग्विर की हरकत से सऊदी अरब के अलावा जॉर्डन भी भड़का हुआ है। जॉर्डन ने कहा- ये अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Image credits: X
Hindi
अमेरिका ने दिखाई नाराजगी
वहीं, अमेरिका ने बेंजामिन नेतन्याहू को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा- इस तरह के उकसावे से सिर्फ तनाव बढ़ेगा। इजराइल को इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
फ्रांस ने भी इजराइल की हरकत का किया विरोध
अमेरिका ने कहा- हमारा पूरा फोकस गाजा की जंग को रोकने पर है, लेकिन इस तरह की हरकतों से चीजें और बिगड़ सकती हैं। वहीं, फ्रांस भी इजराइल से नाराज है।