ईरान-इजराइल जंग के बीच खबर है कि यहूदी देश इजराइल को उसके अपनों ने ही धोखा दिया है। ये दगा उसे किसी और से नहीं, बल्कि खुद अमेरिका से मिला है।
अमेरिका ने इजराइल को दगा देते हुए उसके दुश्मन ईरान के साथ एक सीक्रेट मीटिंग की है, जिसमें हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के जिम्मेदार मोसाद के कुछ एजेंटों की लिस्ट सौंपी है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका-ईरान के बीच हुई सीक्रेट मीटिंग के दौरान अमेरिका ने इजरायल के 10 Mossad एजेंटों के नाम की लिस्ट ईरान को सौंपी है।
मीटिंग में अमेरिका ने ईरान के साथ टेंशन कम करने पर भी बात की। अमेरिका की ओर से ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को बताया गया कि हनिया की हत्या की जानकारी बाइडेन प्रशासन को नहीं थी।
अमेरिका ने कहा है कि हमास चीफ इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला कमांडर फुआद शुक्र की हत्या पर इजराइल ने अमेरिका को अंधेरे में रखा।
बता दें कि हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया जब ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ समारोह में शामिल होने के बाद गेस्ट हाउस में ठहरा था, तभी उसे बम से उड़ा दिया गया।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये बम मोसाद ने ईरानी मिलिट्री के टॉप सिक्योरिटी एजेंट्स के साथ मिलकर प्लांट करवाया था।