Hindi

आपस में ही लड़ बैठे ईरान-हिजबुल्लाह और हमास, जानें क्यों आई दरार

Hindi

ईरान से नाराज हुए हिजबुल्लाह-हमास

कुवैती समाचार पत्र अल रीदा की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान से उसके सहयोगी हिजबुल्लाह और हमास नाराज हो गए हैं। तीनों के बीच इजराइल पर अटैक करने को लेकर दरार आ गई है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान को लेकर क्या है रिपोर्ट

रिपोर्ट में बताया गया कि ईरान ने हिजबुल्लाह आतंकी फुआद शुकर और हमास लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल को जवाब देने में सावधानी बरतने को कहा, जिससे दोनों भड़क गए।

Image credits: Our own
Hindi

ईरान में इजराइल पर अटैक को लेकर मीटिंग

रिपोर्ट में बताया, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स फोर्स के सूत्र से खबर मिली कि रविवार को तेहरान में ईरान प्रॉक्सी, रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रतिनिधियों की मीटिंग हुई थी

Image credits: Freepik@muniraparven15
Hindi

ईरान-हिजबुल्लाह और हमास में दरार

इस मीटिंग में खूब बहस हुई। कुछ सहयोगी गुस्से से बाहर भी चले गए। रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह, हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद, इराकी गुटों, हूतियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया।

Image credits: x twitter
Hindi

इजरायल पर अटैक से क्यों बच रहा ईरान

रिपोर्ट में बताया कि ईरानी प्रतिनिधिमंडल ने साफ कर दिया है कि इस तरह हमला करना इजराइल को मौका देने जैसा है, क्योंकि वह पहले से ही अलर्ट बैठा है।

Image credits: Our own
Hindi

इजरायल के नेताओं की हत्या का प्लान

रिपोर्ट में बताया गया कि ईरानी जैसे को तैसा वाला जवाब देना चाहते हैं। इजराइल के नेताओं को ठीक उसी तरह निशाना बनाना चाहते हैं, जैसा हमास लीडर की हत्या हुई है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली पीएम निशाने पर

रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में हमास प्रतिनिधियों ने हानिया की मौत के जवाब में इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू को मारने की मांग की, कहा इसके अलावा ईरान के प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान की सबसे बड़ी चिंता

रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान को इस बात की सबसे ज्यादा चिंता है कि कहीं उसके सहयोगी हिजबुल्लाह और हमास उससे बातचीत किए बिना ही इजराइल पर हमला न कर दें, जिससे उसे निपटना पड़ेगा।

Image credits: Getty

Bangladesh: कहां मारे जा रहे सबसे ज्यादा हिंदू, तालिबान की राह पर देश

Iran-Israel का माहौल गरम, फिर क्यों नहीं शुरू हो रहा युद्ध, ये है कारण

Israel की 1 हरकत से भड़के मुस्लिम देश, 2 पक्के दोस्त भी गुस्से में लाल

15 अगस्त को बांग्लादेश क्यों मनाता है शोक? शेख हसीना से जुड़ा किस्सा