कुवैती समाचार पत्र अल रीदा की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान से उसके सहयोगी हिजबुल्लाह और हमास नाराज हो गए हैं। तीनों के बीच इजराइल पर अटैक करने को लेकर दरार आ गई है।
रिपोर्ट में बताया गया कि ईरान ने हिजबुल्लाह आतंकी फुआद शुकर और हमास लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल को जवाब देने में सावधानी बरतने को कहा, जिससे दोनों भड़क गए।
रिपोर्ट में बताया, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स फोर्स के सूत्र से खबर मिली कि रविवार को तेहरान में ईरान प्रॉक्सी, रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रतिनिधियों की मीटिंग हुई थी
इस मीटिंग में खूब बहस हुई। कुछ सहयोगी गुस्से से बाहर भी चले गए। रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह, हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद, इराकी गुटों, हूतियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट में बताया कि ईरानी प्रतिनिधिमंडल ने साफ कर दिया है कि इस तरह हमला करना इजराइल को मौका देने जैसा है, क्योंकि वह पहले से ही अलर्ट बैठा है।
रिपोर्ट में बताया गया कि ईरानी जैसे को तैसा वाला जवाब देना चाहते हैं। इजराइल के नेताओं को ठीक उसी तरह निशाना बनाना चाहते हैं, जैसा हमास लीडर की हत्या हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में हमास प्रतिनिधियों ने हानिया की मौत के जवाब में इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू को मारने की मांग की, कहा इसके अलावा ईरान के प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान को इस बात की सबसे ज्यादा चिंता है कि कहीं उसके सहयोगी हिजबुल्लाह और हमास उससे बातचीत किए बिना ही इजराइल पर हमला न कर दें, जिससे उसे निपटना पड़ेगा।