गाजा को लेकर नेतन्याहू और इजराइली सेना नया प्लान बना चुके हैं। इसके तहत अब Gaza को 2 हिस्सों में तोड़ने की तैयारी हो चुकी है।
इजराइल के सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, IDF दो पैरलल सैन्य अभियान चलाने वाली है। इनमें एक नॉर्थ गाजा और दूसरा सेंट्रल गाजा इलाके में होगा।
इन दोनों सैन्य अभियानों का मकसद पूरे गाजा को दो हिस्सों में बांटना है। एक इलाका वो होगा, जहां हमास अब भी काफी ताकतवर है। वहीं, दूसरा इलाका वो होगा, जहां हमास का प्रभाव काफी कम है।
इस तरह Gaza को दो हिस्सों में बांटकर बेंजामिन नेतन्याहू उस पर अपने कंट्रोल को और मजबूत कर लेंगे। उन्होंने कहा कि हम गाजा में एक नया कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं।
नेतन्याहू के मुताबिक, इस कॉरिडोर को 'मोराग गलियारा' नाम से जाना जाएगा बताया। इसका नाम राफा और खान यूनिस के बीच स्थित एक यहूदी बस्ती के नाम पर रखा गया है।
वहीं, इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज कह चुके हैं कि गाजा के बड़े इलाकों पर कब्जा करने के मकसद से हम अपने मिलिट्री ऑपरेशन को तेज करने जा रहे हैं।
इजरायल का कहना है- हमारा मकसद हमास को पूरी तरह खत्म करने और गाजा पर सिक्योरिटी कंट्रोल बनाए रखने का है।
बता दें कि मंगलवार रात और बुधवार सुबह IDF के हमलों में 50 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें दर्जनभर बच्चे शामिल हैं।
पिछले 2 हफ्तों में इजराइल ने गाजा पर हवाई और जमीनी हमले कर 900 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।