Hindi

गाजा में पानी खत्म, हर तरफ लाश ! इजराइल-हमास युद्ध में अब तक क्या हुआ

Hindi

इजराइल-हमास जंग का 11वां दिन

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का आज 11वां दिन है। गाजा पट्टी के उत्‍तरी इलाके से करीब 10 लाख लोग दक्षिण की और चले गए हैं। इजराइली सेना के हमले जारी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास जंग में कितनी मौत

7 अक्टूबर से शुरू इस जंग में अब तक 4,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। गाजा अधिकारियों का दावा है कि उसके यहां 2,750 लोग मारे गए, जिनमें 700 से ज्यादा बच्च् हैं। हजारों लापता हैं।

Image credits: social media
Hindi

इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत

एज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड यानी हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिण इज़रायल में बड़े हमले किए। इसमें कई लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 200 लोग बंधकर बना लिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में पानी खत्म !

इस युद्ध में भारी संख्या में मानव क्षति हो रही है। गाजा में संयुक्त राष्ट्र के आश्रय स्थलों में पानी तक खत्म हो गया है। हर तरफ लाशें हैं। बड़े अस्पताल में इलाज नहीं हो पा रहा।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में मदद की तैयारी

WHO ने राफा क्रॉसिंग से गाजा में मेडिकल सप्लाई, फ्यूल, साफ पानी और खाने के साथ मानवीय सहायता की तत्काल मदद की बात की है। कई अस्पताल क्षतिग्रस्त होने से बेकार हो गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में दूसरे देशों का रेस्क्यू

युद्धग्रस्त इजरायल में फंसे अपने-अपने नागरिकों को कई देश निकालने में जुट गए हैं। सोमवार को 130 लोगों को लेकर थाई एयरफोर्स का विमान बैंकॉक पहुंचा। भारत भी इसमें जुटा है।

Image credits: Getty
Hindi

अब तक 10 लाख से ज्यादा पलायन

इजरायल-हमास जंग के बीच उत्तरी गाजा में करीब 10 लाख लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके से करीब 4 लाख विस्थापित लोग UNRWA के स्कूलों-इमारतों में फंसे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अमेरिका के 30 नागरिकों की मौत

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इस जंग में अब तक 30 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है। 13 अन्य अमेरिकी नागरिक लापता हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की मदद

हमास से जंग में इजरायल को अमेरिका से सैन्य और वित्तीय मदद मिल रही है। दुनिया के कई देश इजराइल के साथ खड़े हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा- यूएस इजराइल की ढाल है।

Image credits: Getty
Hindi

कल इजराइल जाएंगे बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल जाएंगे। इजरायली पीएम नेतन्याहू से कई महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। इस जंग के बीच यह अमेरिका के दूसरे शीर्ष नेता का इजराइल दौरा होगा।

Image Credits: Getty