Hindi

तो गाजा को यहूदी फौजों का कब्रस्तान बना देंगे, किसने दी इजराइल को धमकी

Hindi

ईरान ने खुलेआम दी इजराइल को धमकी

इजराइल-हमास युद्ध के बीच ईरान ने एक बार फिर इजराइल को खुलेआम धमकी दी है। ईरान ने गाजा पर हमले बंद करने के लिए कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

हमले बंद नहीं हुए तो गाजा में बना देंगे यहूदियों का कब्रस्तान

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान ने कहा है कि इजराइल ने अगर फिलिस्तीनियों के खिलाफ हमले बंद नहीं किए तो गाजा को यहूदियों का कब्रिस्तान बना देंगे।

Image credits: Getty
Hindi

कतर में हमास के नेता से मुलाकात के बाद दी धमकी

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्री ने कतर में हमास के नेता इस्माइल हानियेह से मुलाकात के बाद युद्ध बढ़ने की आशंका जताई। इसके साथ ही उन्होंने इजराइल को चेतावनी भी दी।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के राष्ट्रपति ने की नरसंहार रोकने की अपील

इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात करते हुए फिलीस्तीनियों का नरसंहार रोकने की अपील की।

Image credits: Getty
Hindi

अगर हमले नहीं रुके तो इसका जिम्मेदार सिर्फ इजराइल होगा

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा- अगर इजराइल की सरकार ने गाजा में लोगों की हत्या और बुनियादी चीजों की पाबंदी खत्म नहीं की तो हालात और खराब हो सकते हैं। इसका जिम्मेदार सिर्फ इजराइल होगा।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने दिया था नॉर्थ गाजा खाली करने का आदेश

बता दें कि इजराइल ने नॉर्थ गाजा को खाली करने के आदेश दिए थे। इजराइल ने कहा था कि सभी लोग साउथ गाजा की तरफ चले जाएं। हम हमास को किसी भी हाल में नहीं बख्शेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा में भोजन-पानी, बिजली और ईंधन की सप्लाई रोकी

इजराइल ने गाजा में भोजन-पानी, बिजली और ईंधन की सप्लाई रोक दी है, जिसके चलते कई दिनों से गाजा पट्टी के 23 लाख लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-इजराइल युद्ध में अब तक 4000 से ज्यादा मौतें

बता दें कि हमास-इजराइल युद्ध में अब तक दोनों तरफ से 4070 लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के हमले में 1400 इजरायली नागरिक मारे गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दोनों तरफ के 10 हजार से ज्यादा लोग घायल

वहीं, इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 2670 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दोनों तरफ से 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image Credits: Getty