वर्ल्ड मिलिट्री रैंकिंग में ईरान जहां 18वें नंबर पर है तो वहीं इजराइल भी उससे बहुत पीछे नहीं है। इजराइल की वर्ल्ड मिलिट्री रैंकिंग 17वीं है।
हालांकि, आबादी में ईरान इजराइल से 8 गुना ज्यादा है। ईरान की आबादी 8.67 करोड़ है, जबकि इजरायल की सिर्फ 90 लाख।
ईरान की सेना में 5.75 लाख एक्टिव पर्सनल हैं, जबकि इजरायल के पास ये आंकड़ा सिर्फ 1.73 लाख है। यानी दोनों के सैनिकों में 4 लाख से भी ज्यादा का फर्क है।
हालांकि, रिजर्व फोर्स के मामले में इजराइल ईरान से आगे है। इजराइल के पास 4.65 लाख रिजर्व फोर्स है, जबकि ईरान के पास 3.50 लाख रिजर्व फोर्स है।
पैरामिलिट्री की बात करें तो इसमें भी ईरान इजराइल पर भारी है। ईरान के पास 90 हजार पैरामिलिट्री फोर्स है। वहीं, इजराइल के पास ये संख्या सिर्फ 8 हजार ही है।
ईरान के पास सिर्फ 541 एयरक्रॉफ्ट हैं, जबकि इजरायल के पास 601 एयरक्राफ्ट्स हैं। इजरायल के पास 241 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जबकि ईरान के पास मात्र 196 ही हैं।
ईरान और इजराइल दोनों के ही पास 126-126 हेलिकॉप्टर हैं। लेकिन अटैक हेलिकॉप्टर में इजराइल आगे है। उसके पास 48 जबकि ईरान के पास 12 अटैक हेलिकॉप्टर हैं।
Tanks के मामले में ईरान आगे है। ईरान के पास 4071 टैंक्स हैं। वहीं इजराइल के पास 2200 टैंक्स हैं। ईरान के पास 69,685 बख्तरबंद गाड़ियां हैं, जबकि इजराइल के पास 56,290 हैं।
इजरायल के पास 650 आर्टिलरी है, वहीं ईरान के पास 580 हैं। इजरायल के पास कुल 300 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं, जबकि ईरान के पास ईरान के पास 1085 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स हैं।
ईरान के पास 101 नेवी फ्लीट हैं, जबकि इजरायल के पास सिर्फ 67 जहाज ही हैं। ईरान के पास 19 जबकि इजराइल के पास 5 पनडुब्बियां हैं। ईरान के पास 3 और इजरायल के पास 7 कॉर्वेट युद्धपोत हैं।
रक्षा बजट की बात करें तो ईरान की तुलना में इजरायल 4 गुना आगे है। ईरान का पिछला रक्षा बजट 555 करोड़ डॉलर था। वहीं, इजरायल का 2430 करोड़ डॉलर था।