Hindi

इजराइल-हमास युद्ध के 14 दिन की 14 तस्वीरें, जानें कब क्या हुआ?

Hindi

7 अक्टूबर

सुबह 6.35 बजे हमास ने इजरायल पर अचानक रॉकेट हमले शुरू किए। 5,000 से ज्यादा रॉकेट इजराइल पर दागे। इस हमले में करीब 1,300 लोग मारे गए। हमास ने ऑपरेशन का नाम अल अक्सा फ्लड रखा।

Image credits: Getty
Hindi

8 अक्टूबर

इजराइल ने बदला लेने हमास के खिलाफ अपना ऑपरेशन शुरू किया। हमास के खिलाफ इजरायली सैन्‍य अभियान का नाम ऑपरेशन ऑयरन ऑफ स्वॉर्ड रखा गया।

Image credits: Getty
Hindi

9 अक्‍टूबर

ईरान समर्थित लेबनान के शिया आतंकी संगठन हिजबुल्‍ला ने उत्‍तरी इजरायल पर अटैक कर दिया। इस बीच इजरायली रक्षामंत्री ने गाजा को बिजली, पानी, खाना, फ्यूल देने से मना कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

10 अक्‍टूबर

तीन दिनों में इजराइल ने गाजा की दशा बदल दी। पूरा इलाका युद्ध भूमि में बदल चुका था। गाजा की तबाही की तस्‍वीरें आने लगीं और गाजा पट्टी पर इजरायली एयरफोर्स के हमले तेज हुए।

Image credits: Getty
Hindi

11 अक्‍टूबर

इजरायल से फ्यूल न मिलने के कारण गाजा पट्टी का पावर प्लांट बंद हो गया। इसके बाद इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पर जबरदस्त हमले किए और इस्‍लामिक यूनिवर्सिटी को तबाह कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

12 अक्‍टूबर

इजरायल ने हमास के आतंकियों पर हमला कर उन्हें ढेर कर दिया। गाजा की कई बस्तियों में छुपे हमास आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर इजराइल ने मार डाला। 5 दिन में करीब 1,500 आतंकी मारे।

Image credits: Getty
Hindi

13 अक्‍टूबर

हमास के खिलाफ इजरायली अभियान तेज हुए और उत्तरी गाजा में रह रहे लोगों को 24 घंटे में जगह को छोड़कर दक्षिण गाजा की तरफ जाने का अल्टीमेटम दिया गया।

Image credits: Getty
Hindi

14 अक्‍टूबर

इजरायली सेना से रजिस्‍टर्ड करीब 3 लाख 60 हजार रिजर्व सैनिक मोर्चे पर आ गए और गाजा हमास की तरफ कूच कर दिए। गाजा पट्टी पर हमले और तेज हुए।

Image credits: Getty
Hindi

15 अक्टूबर

युद्ध के 9वें दिन अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ स्‍टेट्स एंटनी ब्लिंकन ने मिस्र और जॉर्डन की यात्रा की। इस दौरान इजराइली पीएम ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से बातचीत की।

Image credits: Getty
Hindi

16 अक्‍टूबर

15-16 अक्टूबर के दरमियान ही ईरान के विदेश मंत्री भी कतर पहुंचे और वहां जाकर हमास की नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद ईरान की तरफ से इजराइल को चेतावनी भी दी गई।

Image credits: Getty
Hindi

17 अक्टूबर

उत्‍तरी गाजा के अल अहली अस्‍पताल पर रात में अचानक से एक बड़ा हमला हुआ। इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत हो गई। इजराइल और हमास ने एक-दूसरे को हमले का जिम्मेदार बताया।

Image credits: Getty
Hindi

18 अक्टूबर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन वॉर जोन इजरायल का दौरा किया। इस दौरे पर उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया और गाजा अस्पताल हमले की निंदा की।

Image credits: Wikipedia
Hindi

19 अक्टूबर

जो बाइडेन के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक इजराइल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इजरायल के साथ होने का ऐलान किया और हरसंभव मदद का वादा किया।

Image Credits: Wikipedia