Hindi

45000 लड़ाके,1.5 लाख मिसाइल,यूं ही नहीं Israel को आंख दिखाता Hezbollah

Hindi

हिजबुल्लाह क्या है

हिजबुल्लाह संगठन खुद को शिया इस्लामिक पॉलिटिकिल, मिलिट्री और सोशल ऑर्गनाइजेशन बताता है, जो लेबनान का ताकतवर ग्रुप है। अमेरिका समेत कई देशों ने इसे आंकी संगठन घोषित कर रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

Hezbollah की शुरुआत कब-कहां से हुई

हिजबुल्लाह 40 साल पुराना संगठन है। 1980 की शुरुआत में जब इजराइल ने लेबनान पर कब्जा किया, तब 1982 में ईरान की मदद से इसे बनाया गया। हिजबुल्लाह एक शिया लेबनानी संगठन है।

Image credits: x twitter
Hindi

हिजबुल्लाह चीफ कौन है, उसका मकसद क्या है

हिजबुल्लाह लीडर का नाम हसन नसरल्लाह है। इसका मकसद इजराइल को खत्म करना और दुनिया में अमेरिका के आधिपत्य को चुनौती देना है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के पास कितने लड़ाके हैं

हिजबुल्लाह के पास कुल 45,000 लड़ाके हैं। जिनमें 20,000 एक्टिव हैं, जबकि 25,000 रिजर्व। इसके पास हथियारों का जखीरा है। जिससे यह इजराइल को हमेशा आंख दिखाता रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के पास कितने हथियार

इजराइली सेना के मुताबिक, हिजबुल्लाह के पास 1,5 लाख से ज्यादा मिसाइलें हैं। इनमें लंबी दूरी की मिसाइल (180-700KM), गाइडेड मिसाइल (70-250KM), मीडियम और कम दूरी के रॉकेट हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह के पास कौन-कौन से हथियार

इजराइली सेना के मुताबिक, हिजबुल्लाह के पास एंटी टैंक हथियार, एंटी टैंक मिसाइलें, एंटी एयरक्रॉफ्ट मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम, करीब 2,000 ड्रोन है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी ताकत क्या है

हिजबुल्लाह के पास आत्मघाती दस्ते हैं। उसके लड़के गुरिल्ला युद्ध में माहिर और ट्रेंड हैं। उन्हें इजराइल से लड़ने का अनुभव भी है। सीरियाई गृहयुद्ध में लड़ चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह को हथियार-पैसा कहां से मिलता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान, हिजबुल्लाह को हथियार, ट्रेनिंग और खुफिया मदद पहुंचाता है। हिजबुल्लाह की कमाई हर साल एक अनुमान के मुताबिक, 70 करोड़ डॉलर है, जिसमें ज्यादा ईरान से आता है

Image credits: Getty

इधर प्लान बनाता रहा Hezbollah, उधर इजराइल ने 2 दिन में पलट दी बाजी

स्मोकिंग में वर्ल्ड का तीसरा देश है लेबनान, जानें यहां के 10 खास फैक्ट

पेजर्स पर आया 1 मैसेज और धमाके पर धमाके, क्या इसके पीछे मोसाद का दिमाग

पेजर अटैक: Mossad ने बताया क्यों है सबसे खतरनाक, जानें 10 खास बातें