Hindi

इधर प्लान बनाता रहा Hezbollah, उधर इजराइल ने 2 दिन में पलट दी बाजी

Hindi

हमास को छोड़ पहले हिजबुल्लाह को सबक सिखाने में जुटा इजराइल

हमास के साथ शुरू हुई इजराइल की जंग अब लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की तरफ शिफ्ट होती जा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान में पेजर विस्फोट के बाद इजराइल ने किया हवाई हमला

पिछले दो-तीन दिनों में लेबनान स्थित हिजबुल्लाह के लड़ाकों के हाथों और जेब में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट के बाद अब इजराइल ने वहां हवाई हमला कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

70 से ज्यादा एयर स्ट्राइक, 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर तबाह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने साउथ लेबनान में 70 से ज्यादा एयर स्ट्राइक की, जिसमें हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा रॉकेट लॉन्चर तबाह कर दिए।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान के 1000 से ज्यादा रॉकेट बैरल भी नष्ट

इजराइल के हमले में लेबनान के 1000 से ज्यादा रॉकेट बैरल भी तबाह हो चुके हैं। IDF का कहना है कि हिजबुल्लाह इन हथियारों को इकट्ठा कर इजराइल पर हमले का प्लान बना रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

हथियार जमा कर इजराइल पर बड़े हमले की तैयारी में था हिजबुल्लाह

बता दें कि हिजबुल्लाह घातक हथियारों को जमा कर इजराइल पर बड़े हमले की तैयारी में जुटा था। हालांकि, इजराइल ने उससे पहले ही हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने पहले ही हमला बोल नहीं दिया संभलने का मौका

लेबनान की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए इजराइल ने हिजबुल्लाह लड़ाकों के पास मौजूद पेजर में ब्लास्ट किया। इसके बाद वॉकी-टॉकी, सोलर डिवाइसेस और लैपटॉप में विस्फोट कर सभी को चौंका दिया।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों इजराइल को सबसे बड़ा दुश्मन मानता है हिजबुल्लाह

1948 में जब इजरायल और फिलिस्तीन का बंटवारा हुआ तो बहुत से फिलिस्तीनियों को लेबनान में शरण लेनी पड़ी। इनके मन में अपनी जमीन छोड़ने का गुस्सा था।

Image credits: Getty
Hindi

इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान ने की लेबनान पहुंचे फिलिस्तीनियों की मदद

1979 में जब ईरान में इस्लामिक क्रांति हुई और अयातुल्लाह के नेतृत्व में सरकार बदली तो इसके बाद ईरान ने लेबनान पहुंचे फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद शुरू की।

Image credits: Getty
Hindi

1982 में 1500 लड़ाकों के साथ बना Hezbollah

1982 में इन शरणार्थियों ने ईरान की सेना के 1500 लड़ाकों के साथ मिलकर लेबनान में एक फौज बनाई, जिसे नाम दिया हिजबुल्लाह। ये वही हिजबुल्लाह है, जो इजराइल के गले की हड्डी बन चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

Heabollah को हर तरह से सपोर्ट करता है Iran

यही वजह है कि इजराइल अब हमास से पहले हिजबुल्लाह का सफाया करने में जुट गया है। बता दें कि हिजबुल्लाह को ईरान पूरी तरह सपोर्ट करता है।

Image Credits: Getty