Hindi

पेजर्स पर आया 1 मैसेज और धमाके पर धमाके, क्या इसके पीछे मोसाद का दिमाग

Hindi

लेबनान-सीरिया में फटे पेजर्स, 19 की मौत 3000 घायल

लेबनान और सीरिया में लोगों के हाथों और जेब में रखे पेजर्स पर हुए धमाकों ने सभी को दहला दिया। ये विस्फोट एक के बाद एक हुए जिसमें 3000 लोग घायल हुए, जबकि 19 की मौत हो चुकी है।

Image credits: Twitter
Hindi

हिजबुल्लाह ने इस हमले के पीछे बताया Mossad का हाथ

लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इस हमले के पीछे इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद को जिम्मेदार ठहराया है।

Image credits: Twitter
Hindi

दावा- Mossad ने ही 5000 पेजर्स में फिट कराए विस्फोटक

वहीं, रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में कहा है कि इजराइल की खुफिया एजेंसी Mossad ने ही 5000 पेजर्स में विस्फोटक एम्बेड किए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

पेजर्स में कैसे एक्टिवेट हुआ विस्फोटक?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चूंकि ये सभी पेजर एक कोड की हेल्प से चलते हैं। मंगलवार 18 सितंबर को पेजर्स पर एक मैसेज आया, जिसने विस्फोटक को एक्टिवेट कर दिया।

Image credits: Twitter
Hindi

पेजर्स में एम्बेड विस्फोटक में होते रहे एक के बाद एक धमाके

इसके बाद पेजर्स में एम्बेड किए गए विस्फोटक में एक के बाद एक धमाके होने लगे। जिसके भी हाथ या जेब में पेजर था, वो फटने लगा और 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Image credits: Twitter
Hindi

विस्फोट से पहले लोगों की जेबों से निकलता दिखा धुआं

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट से पहले कुछ लोगों की जेब से धुआं निकलता भी दिखा। थोड़ी ही देर में पेजर में जबर्दस्त विस्फोट हुआ और लोग घायल हो गए।

Image credits: Twitter
Hindi

पेजर अटैक में ईरानी राजदूत की आंख खराब

पेजर अटैक में घायल होनेवालों में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ईरानी राजदूत की आंख भी खराब हो चुकी है।

Image credits: twitter
Hindi

लेबनान के अलावा सीरिया में भी हुए पेजर में धमाके

लेबनान के अलावा सीरिया में भी पेजर्स में धमाके हुए हैं। वहां 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हमले में हिजबुल्लाह के 8 आतंकी भी मारे गए हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

क्या होता है पेजर?

पेजर एक वायरलेस डिवाइस है, जिसका उपयोग मैसेज भेजने और रिसीव करने में होता है। लिमिटेड कीपैड के साथ आने वाली इस डिवाइस को कमर में बेल्ट के साथ बांधकर या फिर जेब में रखते हैं।

Image credits: Wikipedia

पेजर अटैक: Mossad ने बताया क्यों है सबसे खतरनाक, जानें 10 खास बातें

हिजबुल्लाह और पेजर्स का रहस्य: जानें इसके पीछे का राज

न ज्यादा मेकअप, न सुन सकते हैं म्यूजिक...Iran में AI पर भी सजा-ए-मौत

क्या है 3-H जो एक झटके में ला सकता है Israel में तबाही,क्यों डरे यहूदी