Hindi

क्या है 3-H जो एक झटके में ला सकता है Israel में तबाही,क्यों डरे यहूदी

Hindi

हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर किया मिसाइल अटैक

हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला कर उसे दहला दिया। इस दौरान इजराइल का आयरन डोम भी इस अटैक को नहीं रोक पाया।

Image credits: Getty
Hindi

हमास-हिजबुल्ला-हूती ने साथ किया हमला तो बढ़ेगी इजराइल की मुश्किल

इससे इजराइल के डिफेंस सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं ये भी कहा जा रहा है कि हूती विद्रोहियों के साथ अगर हमास और हिजबुल्ला मिलकर हमला करें तो इजराइल की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के प्रॉक्सी 3-H पहुंचा सकते हैं इजराइल को भारी नुकसान

ईरान के प्रॉक्सी हूती-हिजबुल्लाह-हमास यानी 3-H अगर इजराइल पर एक साथ धावा बोलते हैं तो उसे काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि, अलग-अलग अटैक से उसे इतना फर्क नहीं पड़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन डोम नहीं रोक पाया हूती विद्रोहियों की मिसाइल

यमन के हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल की राजधानी तेल अवीव के पास गिराने में कामयाबी पाई है। वहीं, आयरन डोम का इसे न रोक पाना इजराइल के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में जफा का मिलिट्री बेस था निशाने पर लेकिन..

हूती विद्रोहियों ने 2600 KM दूर से बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी, जो इजरायल के डिफेंस सिस्टम को भेदती हुई तेल अवीव के पास गिरी। इसका निशाना जफा का मिलिट्री बेस था, लेकिन निशाना चूक गया।

Image credits: Getty
Hindi

आयरन डोम पर एक बार फिर उठे सवाल

हूतियों के हमले को रोक पाने में नाकामयाब आयरन डोम पर फिर सवाल उठ रहे हैं। इजराइल ने कहा-उनकी मिसाइलों को हम रेड सी के ऊपर ही मारते रहे हैं। ये पहला मौका है, जब मिसाइल अंदर घुसी है।

Image credits: Getty
Hindi

नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री पर फोड़ा ठीकरा

कहा तो ये भी जा रहा है कि नेतन्याहू इस हमले के बाद अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट से नाराज हैं। माना जा रहा है कि आयरन डोम की कमी का खामियाजा डिफेंस मिनिस्टर को भुगतना पड़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इससे पहले भी नाकाम रहा है आयरन डोम

इससे पहले भी 7 अक्टूबर को जब हमास ने इजराइल पर एक साथ 5000 रॉकेट दागे थे तो एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम इन्हें रोक पाने में नाकाम साबित हुआ था।

Image credits: Getty

Gaza में भारी कत्लेआम, फिर भी Israel का साथ क्यों दे रहे 3 मुस्लिम देश

क्या है US Secret Service, डोनाल्ड ट्रम्प पर 2 हमले से कट गई जिसकी नाक

क्या लंदन, क्या पेरिस..विदेशी भी फर्राटे से बोलते हैं हिंदी के 31 शब्द

Switzerland की सुंदरी को पति ने टुकड़ों में काटा, शव पीसकर किया ये काम