क्या है US Secret Service, डोनाल्ड ट्रम्प पर 2 हमले से कट गई जिसकी नाक
Hindi

क्या है US Secret Service, डोनाल्ड ट्रम्प पर 2 हमले से कट गई जिसकी नाक

दूसरी बार हुई डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश
Hindi

दूसरी बार हुई डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश

दूसरी बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या की कोशिश हुई है। हमलावर उनके 400 मीटर करीब तक पहुंच गया। इन घटनाओं ने US Secret Service की नाक कटा दी है।

Image credits: X-U.S. Secret Service
राष्ट्रपति की सुरक्षा करते हैं सीक्रेट सर्विस के एजेंट
Hindi

राष्ट्रपति की सुरक्षा करते हैं सीक्रेट सर्विस के एजेंट

अमेरिका में राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को यूएस सीक्रेट सर्विस द्वारा सुरक्षा दी जाती है। डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा भी इस एजेंसी के एजेंट करते हैं।

Image credits: X-Jaiky Yadav
जुलाई में डोनाल्ड ट्रम्प पर चली थी गोली
Hindi

जुलाई में डोनाल्ड ट्रम्प पर चली थी गोली

जुलाई में डोनाल्ड ट्रम्प पर पेंसिलवेनिया में एक रैली के दौरान गोली चली थी, जो उनके कान में लगी। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर को इस्तीफा देना पड़ा था।

Image credits: X-@TurkishCentury
Hindi

1865 में हुई थी यूएस सीक्रेट सर्विस की स्थापना

यूएस सीक्रेट सर्विस की स्थापना 1865 में अमेरिकी राजकोष की शाखा के रूप में की गई थी। इसका मूल काम अमेरिकी मुद्रा की जालसाजी रोकना था।

Image credits: X-@TurkishCentury
Hindi

राष्ट्रपति विलियम मैककिनले की हत्या के बाद बढ़ी जिम्मेदारी

1901 में राष्ट्रपति विलियम मैककिनले हत्याकांड के बाद सीक्रेट सर्विस को राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति जैसे VVIP की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली। यह वित्तीय अपराधों के खिलाफ काम करती रही।

Image credits: Getty
Hindi

किसे सुरक्षा देती है सीक्रेट सर्विस?

एजेंसी राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और उनके जीवनसाथी को सुरक्षा देती है। इनके बच्चों को 16 साल तक सुरक्षा मिलती है। जीवनसाथी दूसरी शादी कर तो सुरक्षा नहीं मिलती।

Image credits: X-National Conservative
Hindi

सीक्रेट सर्विस के कितने एजेंट हैं?

सीक्रेट सर्विस के करीब 3,200 खास एजेंट है। इनमें से 1300 वर्दीधारी डिवीजन अधिकारी है। 2,000 से अधिक तकनीकी, पेशेवर और प्रशासनिक सहायता कर्मी हैं।

Image credits: X-U.S. Secret Service
Hindi

राष्ट्रपति नहीं कर सकते सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा से इनकार

राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा से इनकार नहीं कर सकते। पद से हटने के बाद, राष्ट्रपति और उनके जीवनसाथी आजीवन सुरक्षा से इनकार कर सकते हैं।

Image credits: X-U.S. Secret Service
Hindi

अमेरिका के राष्ट्रपति कभी अकेले नहीं होते

राष्ट्रपति कभी अकेले नहीं होते। राष्ट्रपति का खाना सीक्रेट सर्विस की निगरानी में तैयार होता है।

Image credits: X-U.S. Secret Service

क्या लंदन, क्या पेरिस..विदेशी भी फर्राटे से बोलते हैं हिंदी के 31 शब्द

Switzerland की सुंदरी को पति ने टुकड़ों में काटा, शव पीसकर किया ये काम

वियतनाम में यागी तूफान का कहर: 226 मौतें, 800 लापता, देखें खौफनाक मंजर

Gaza को छोड़ इस मुस्लिम देश पर टूट पड़ा Israel, मचाई भारी तबाही