Hindi

Gaza को छोड़ इस मुस्लिम देश पर टूट पड़ा Israel, मचाई भारी तबाही

Hindi

गाजा को छोड़ इजराइल ने अब सीरिया को दहलाया

इजराइली सेना ने गाजा को छोड़ इस्लामिक देश सीरिया पर जमकर बमबारी की है। इजराइली कमांडो ने सीरया में ईरानी मिसाइल फैसेलिटी पर अटैक कर उसे खत्म कर दिया।

Image credits: Getty
Hindi

सीरिया के मसयफ और हामा में इजराइली फोर्स ने मचाई तबाही

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली कमांडो ने 9 सितंबर को सीरिया के मसयफ और हामा इलाकों में ईरान समर्थित आतंकी समूहों के ठिकानों पर बम बरसाए।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल ने सीरिया में घुसकर ईरानी साइंटिफिक रिसर्च सेंटर उड़ाया

इजराइल ने सीरिया के मसयफ स्थित ईरानी साइंटिफिक रिसर्च सेंटर को भी उड़ा दिया। इस हमले के साथ ही इजरायली कमांडों ने ग्राउंड अटैक किया और अपने साथ 2-4 ईरानी अफसरों को भी उठा ले गए।

Image credits: Getty
Hindi

मिसाइल फैसिलिटी सेंटर में ईरान बनाता था हथियार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साइंटिफिक रिसर्च सेंटर से गैर पारंपरिक हथियारों को डेवलप किया जा रहा था। बता दें कि इजराइल के इस अटैक पर अब तक ईरान ने कुछ नहीं कहा है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स से सीधे जुड़ा था ये रिसर्च सेंटर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रिसर्च सेंटर सीधे ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (IRGC) से जुड़ा था। यहां बैलिस्टिक मिसाइलें, ड्रोन और रॉकेट को डेवलप करने का काम किया जाता था।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान समर्थित आतंकी गुटों पर 43 हमले कर चुका इजराइल

इजराइल ने इस साल सीरिया में मौजूद ईरान समर्थित आतंकी गुटों पर 43 एयरस्ट्राइक की हैं। सबसे घातक हमला 9 सितंबर 2024 का था, जिसमें 15 मिलिट्री साइ्टस को निशाना बनाया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

1 अप्रैल को दमिश्क में हमला कर मारे थे 2 बड़े ईरानी अफसर

इससे भी पहले इजरायल ने 1 अप्रैल 2024 को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हमला किया था। इस हमले में ईरान के दो बड़े अफसरों समेत 5 लोग मारे गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

हमास के साथ ही ईरान और उसके प्रॉक्सी से भी लड़ रहा Israel

इजराइल अब हमास के साथ ही ईरान और उसके प्रॉक्सी समूहों पर चुन-चुनकर हमले कर रहा है। इजराइल की जंग हमास के साथ ही हिजबुल्ला, हूती और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद से भी है।

Image Credits: Getty