Hindi

कौन हैं टेलर स्विफ्ट जिसे मां बनाना चाहते हैं मस्क, ट्रम्प ने दी धमकी

Hindi

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आईं टेलर स्विफ्ट

राष्ट्रपति चुनाव में पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने कमला हैरिस को वोट देने की घोषणा की है। इसके चलते वह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर आ गईं हैं।

Image credits: X-Taylor Swift Charts
Hindi

एलन मस्क टेलर स्विफ्ट से बोले-आपको दूंगा बच्चा

एलन मस्क ने बताया है कि वह टेलर स्विफ्ट को अपने बच्चे की मां बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं आपको एक बच्चा दूंगा और आपकी बिल्लियों की रक्षा करूंगा"।

Image credits: X-Taylor Swift Charts
Hindi

टेलर स्विफ्ट ने बताया हैरिस को दूंगी वोट

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में टेलर स्विफ्ट ने अपने 283 मिलियन फॉलोअर्स को बताया कि वह चुनाव में हैरिस और उनके साथी उम्मीदवार टिम वाल्ज को वोट देंगी।

Image credits: X-Taylor Swift Charts
Hindi

टेलर स्विफ्ट ने लिखा-चाइल्डलेस कैट लेडी

टेलर स्विफ्ट ने बिल्ली को गोद में लिए हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की। पोस्ट के अंत में "टेलर स्विफ्ट, चाइल्डलेस कैट लेडी" लिखा।

Image credits: X- Taylor Swift Charts
Hindi

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा टेलर स्विफ्ट को चुकानी होगी कीमत

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टेलर स्विफ्ट ने हमेशा डेमोक्रेट का समर्थन किया है। शायद उन्हें "बाजार में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी"।

Image credits: X-Taylor Swift Charts
Hindi

ग्लोबल सुपरस्टार हैं टेलर स्विफ्ट

टेलर स्विफ्ट का जन्म 13 दिसंबर 1989 को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में हुआ था। वह ग्लोबल सुपरस्टार हैं। उन्हें इस समय की सबसे प्रसिद्ध पॉप सिंगर माना जाता है।

Image credits: X-Taylor Swift Charts
Hindi

मिडनाइट्स के लिए टेलर स्विफ्ट ने जीता ग्रैमी अवार्ड

टेलर स्विफ्ट ने 2024 में मिडनाइट्स (2022) के लिए एल्बम ऑफ द ईयर का ग्रैमी अवार्ड जीतकर इतिहास रचा था। वह इस श्रेणी में चार बार जीतने वाली पहली कलाकार हैं।

Image credits: X-Taylor Swift Charts
Hindi

बचपन से ही संगीत में थी टेलर स्विफ्ट की रुचि

टेलर स्विफ्ट ने कम उम्र में ही संगीत में रुचि दिखाई। वह 11 साल की थी तब फिलाडेल्फिया में बास्केटबॉल खेल से पहले "द स्टार-स्पैंगल्ड बैनर" गाया था।

Image credits: X-Taylor Swift Charts

सबसे ज्यादा टेंशन लेते हैं इन 5 देशों के लोग, जानें भारत का हाल

इन 10 वजहों से सुपरपावर है अमेरिका

9/11 के हमले ने अमेरिका को कैसे बदल डाला? जानें 10 बड़े बदलाव

4 विमान-2 टावर, 3,000 मौत, पढ़ें 9/11 के झकझोर देने वाले 10 फैक्ट्स