Hindi

Gaza में भारी कत्लेआम, फिर भी Israel का साथ क्यों दे रहे 3 मुस्लिम देश

Hindi

11 महीनों में इजराइल ने Gaza में मचाई भारी तबाही

इजराइल ने पिछले 11 महीनों में Gaza में भारी तबाही मचाई है। अब तक वहां 40 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, इसके बाद भी दुनिया के 3 मुस्लिम देश इजराइल के साथ खड़े हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या इस वजह से इजराइल का साथ देने को मजबूर हैं मुस्लिम देश

दरअसल, 4 साल पहले 15 सितंबर, 2020 को इजराइल ने बहरीन और UAE के साथ अब्राहम समझौता किया था। बाद में इसमें एक और मुस्लिम देश मोरक्को भी शामिल हो गया।

Image credits: Getty
Hindi

हमास ने हमले की शुरुआत कर इजराइल को भड़काया

इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने अब्राहम समझौते के बाद अरब देशों के साथ इजरायल के संघर्ष के खत्म होने की उम्मीद जताई थी। लेकिन हमास ने हमले की शुरुआत कर इजराइल को भड़का दिया।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है अब्राहम समझौता?

इजराइल और अरब देशों के बीच हुआ एक शांति समझौता है, जिसके तहत इज़राइल के साथ कई अरब देशों ने राजनयिक संबंध स्थापित किए। हालांकि, गाजा में हमले ने इस समझौते पर सवाल भी खड़ा किया है।

Image credits: Getty
Hindi

दबाव के बावजूद ये 3 मुस्लिम देश दे रहे इजराइल का साथ

Gaza में पिछले 11 महीने से चल रही जंग के बीच अरब देशों के साथ इजराइल के इस समझौते पर काफी प्रेशर है। हालांकि, बावजूद इसके UAE, बहरीन और मोरक्को अब भी इजराइल के साथ खड़े हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शांति और सहयोग ही सबसे अच्छा विकल्प

अब्राहम समझौते में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक, भले ही युद्ध के चलते तनाव और दबाव बना है, लेकिन सभी पक्षों का मानना है कि शांति और सहयोग ही सबसे अच्छा विकल्प है।

Image credits: Getty
Hindi

जॉर्डन इकलौता अरब देश जिसने इजराइल से अपने राजदूत बुलाए

Gaza की जंग में इजरायल की पॉलिसी की निंदा के बाद भी सिर्फ जॉर्डन ही इकलौता अरब देश है, जिसने ऑफिशियल अपने राजदूत को इजरायल से वापस बुलाया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के साथ बहरीन, यूएई और मोरक्को का बिजनेस अब भी जारी

गाजा पर ताबड़तोड़ हमलों के बावजूद बहरीन, यूएई और मोरक्को ने इजराइल के साथ अपने व्यापार को बरकरार रखा है। मोरक्को और UAE से अब भी इजराइल के लिए सीधी फ्लाइट मौजूद हैं।

Image Credits: Getty