पेजर्स क्यों यूज करता है हिज्बुल्लाह, 10 पांइट में समझें सारी बात
Hindi

पेजर्स क्यों यूज करता है हिज्बुल्लाह, 10 पांइट में समझें सारी बात

हिजबुल्लाह का पेजर्स यूज करने का फैसला
Hindi

हिजबुल्लाह का पेजर्स यूज करने का फैसला

हिजबुल्लाह ने लंबे समय से गोपनीयता को अपनी सैन्य रणनीति की आधारशिला बताया है। इसलिए उन्होंने पेजर्स यूज करने का फैसला लिया था।

Image credits: social media
हिजबुल्लाह को हैक होने का डर
Hindi

हिजबुल्लाह को हैक होने का डर

हिजबुल्लाह ने इजरायली और अमेरिकी स्पाइवेयर के घुसपैठ से बचने के लिए हाई एडवांस टेक्नोलॉजी को यूज करने से परहेज किया है और पेजर्स के माध्यम से बात करना सही समझा।

Image credits: social media
हिजबुल्लाह के लड़ाकों को नेता की चेतावनी
Hindi

हिजबुल्लाह के लड़ाकों को नेता की चेतावनी

मिडिल ईस्ट में हिजबुल्लाह के लड़ाकों को नेता हसन नसरल्ला ने चेतावनी दी थी कि वो अपने सेलफोन को डंप कर दें। वरना इजरायल उसे ट्रैस कर हमें खत्म कर देगा।

Image credits: social media
Hindi

हिजबुल्लाह के लड़ाके

हिजबुल्लाह के लिए पेजर्स इस्तेमाल करना इसलिए भी सही था क्योंकि ये बिना इंटरनेट के रेडियो फ्रीक्वेंसी पर चलता है।

Image credits: social media
Hindi

पेजर्स की चार्जिंग कैपिसिटी

पेजर्स को एक बार चार्ज करने पर 10 से 12 दिन तक चलता है। इस वजह से भी हिजबुल्लाह पेजर को मोबाइल की तुलना में ज्यादा सेफ मानता है। ये 1 वायरलेस टेलीकम्युनिकेशन डिवाइस है।

Image credits: social media
Hindi

हिजबुल्लाह की मोसाद से बचने का प्लान

हिजबुल्लाह बातचीत के लिए पेजर्स का इस्तेमाल करता है ताकि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद उसकी लोकेशन का पता नहीं लगा सके।

Image credits: social media
Hindi

जानें कब से पेजर्स पर हिजबुल्लाह ने लगाया ध्यान

इजरायल ने साल 1996 में हमास के बॉम्ब-मेकर याह्या अय्याश को मोबाइल में धमाका करके मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने पेजर्स पर अपना फोकस बढ़ा दिया था।

Image credits: social media
Hindi

हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पास पेजर्स

इस बार भी हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने टॉप मॉडल के न्यू पेजर्स के खेप मंगवाए थे। लेकिन इस तरह की घटना ने उनकी सुरक्षा में सेंध करके उनके प्लान को बर्बाद कर दिया।

Image credits: social media

न ज्यादा मेकअप, न सुन सकते हैं म्यूजिक...Iran में AI पर भी सजा-ए-मौत

क्या है 3-H जो एक झटके में ला सकता है Israel में तबाही,क्यों डरे यहूदी

Gaza में भारी कत्लेआम, फिर भी Israel का साथ क्यों दे रहे 3 मुस्लिम देश

क्या है US Secret Service, डोनाल्ड ट्रम्प पर 2 हमले से कट गई जिसकी नाक