Hindi

न ज्यादा मेकअप, न सुन सकते हैं म्यूजिक...Iran में AI पर भी सजा-ए-मौत

Hindi

आयतुल्लाह खामेनेई का भारत पर बयान

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई 16 सितंबर को एक्स पर पोस्ट कर कहा- 'दुनिया के मुस्लिमों को भारत, गाजा और म्यांमार के मुस्लिमों की तकलीफ से अनजान नहीं रहना चाहिए।'

Image credits: Getty
Hindi

Ayatollah Khamenei पर भारत की प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- खामेनेई अपना रिकॉर्ड देखें। भारत उनके बयान की निंदा करता है। इसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं। यह पूरी तरह भ्रामक है।

Image credits: Getty
Hindi

पहले भी भारत के खिलाफ बोल चुका है खामेनेई

2020 के दिल्ली दंगों के बाद आयतुल्लाह अली खामेनेई का पयान आया था। इससे पहले कश्मीर के मुद्दे पर भी कई बार विवादित बयान दे चुका है। 2017 में कश्मीर की तुलना गाजा, यमन, बहरीन से की।

Image credits: Getty
Hindi

35 साल से ईरान का सुप्रीम लीडर

1989 में खामेनेई ने कहा कि वह सु्प्रीम लीडर लायक नहीं है लेकिन ईरान के पहले सु्प्रीम लीडर आयतुल्लाह खुमैनी की मौत के बाद वह इस पद पर आया और 35 साल से ईरान का सर्वोच्च नेता है।

Image credits: Getty
Hindi

बिना हिजाब नहीं रह सकती महिलाएं

ईरान में 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य है। उन्हें बाल ढककर रहना पड़ता है। अली खामेनेई कहता है कि यह महिलाओं को ज्यादा कीमती बनाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान में टाई पहनने पर पाबंदी

ईरान में टाई पहनना शरिया कानून के खिलाफ है। सुप्रीम लीडर ने इसके खिलाफ फतवे जारी कर रखा है। खामेनेई का कहना है कि टाई गैर-मुस्लिम है, इसे पहनना पश्चिमी कल्चर को बढ़वा देना है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान में मेकअप नहीं कर सकते डॉक्टर-नर्स

ईरान के अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर-नर्सों के ज्यादा मेकअप के खिलाफ भी फतवा जारी है। ऐसा करना अपराध माना जाता है और इसकी कड़ी सजा मिल सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

ईरान में म्यूजिक सुनने पर पाबंदी

ईरान में संगीत पर पाबंदी है। खामेनेई कहता है कि 'संगीत इस्लामिक देश के मूल्यों से मेल नहीं खाता। इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। संगीत हलाल है,लेकिन इसे बढ़ावा देना इस्लाम के खिलाफ'

Image credits: X Twitter
Hindi

Iran में AI यूज पर सजा-ए-मौत

पिछले साल 2023 में ईरान में सुप्रीम लीडर ने AI के खिलाफ फतवा जारी किया। एआई को सैटेनिक यानी शैतानी बताया। ईरान में AI का इस्तेमाल करने पर सजा-ए-मौत का फरमान जारी किया गया।

Image credits: Freepik@heinnguyen

क्या है 3-H जो एक झटके में ला सकता है Israel में तबाही,क्यों डरे यहूदी

Gaza में भारी कत्लेआम, फिर भी Israel का साथ क्यों दे रहे 3 मुस्लिम देश

क्या है US Secret Service, डोनाल्ड ट्रम्प पर 2 हमले से कट गई जिसकी नाक

क्या लंदन, क्या पेरिस..विदेशी भी फर्राटे से बोलते हैं हिंदी के 31 शब्द