Hindi

जंग में इजरायल ने उतारा ये महाअस्त्र, बिना मिसाइल करता है रॉकेट का नाश

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच बुधवार को 12वें दिन लड़ाई जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने जंग में अपने महाअस्त्र को उतार दिया है।

Hindi

आयरन बीम का हो रहा इस्तेमाल

इस महाअस्त्र का नाम आयरन बीम है। हमास द्वारा इजरायल पर दागे जा रहे रॉकेट को आयरन बीम की मदद से हवा में नष्ट किया जा रहा है। इसके लिए आयरन डोम की तरह मिसाइल की जरूरत नहीं होती।

Image credits: Twitter
Hindi

लेजर आधारित हथियार है आयरन बीम

आयरन बीम लेजर आधारित हथियार है। यह हमला रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन जैसे हवाई खतरों को लेजर मारकर नष्ट करता है। कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें इसे काम करते देखा जा सकता है।

Image credits: Twitter
Hindi

आयरन बीम को नहीं मिसाइल की जरूरत

आयरन बीम को आयरन डोम की तरह हवाई खतरा नष्ट करने के लिए मिसाइल की जरूरत नहीं होती। इसके चलते यह सस्ता और ज्यादा असरदार है।

Image credits: Twitter
Hindi

राफेल एडवांस्ड डिफेंस ने तैयार किया है आयरन बीम

इजरायली कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने आयरन बीम तैयार किया है। इसे सबसे पहले सिंगापुर एयरशो में 11 फरवरी 2014 को दुनिया को दिखाया गया था।

Image credits: Twitter
Hindi

100–150 kW का लेजर होता है फायर

आयरन बीम की बैटरी में एक एयर डिफेंस रडार, एक कमांड एंड कंट्रोल यूनिट और दो EL (High Energy Laser) सिस्टम होते हैं। इनसे 100–150 kW का लेजर फायर किया जाता है।

Image credits: Twitter
Hindi

चार सेकंड में तबाह हो जाते हैं रॉकेट

आयरन बीम रॉकेट, गोले, मोर्टार बम और ड्रोन को सिर्फ चार सेकंड में तबाह कर देता है। यह एरो 2, एरो 3, डेविड स्लिंग और आयरन डोम के अलावा, इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम का छठा तत्व है।

Image credits: Twitter
Hindi

7km है आयरन बीम का रेंज

आयरन बीम का रेंज 7km है। 7 अक्टूबर को हमास ने 5000 रॉकेट दागे तो आयरन डोम सभी को रोक नहीं पाया। लॉन्चर के मिसाइल खत्म होने से परेशानी आई। आयरन बीम में ऐसी दिक्कत नहीं आती।

Image Credits: Twitter