इजरायल और हमास के बीच 11 दिन से लड़ाई जारी है। इस बीच गाजा में एक हॉस्पिटल में हुए बम धमाके में 500 लोगों की मौत हो गई है। इसके लिए हमास और इजरायल ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
धमाके के बाद हॉस्पिटल में हर तरफ लाशें बिछ गईं। इजरायल द्वारा गाजा पर गिए जा रहे हवाई हमले के चलते हॉस्पिटल मरीजों से पटा हुआ था। बेड से लेकर फर्श तक हर जगह मरीजों को रखा गया था।
धमाका गाजा शहर के अल-अहली अल-अरबी अस्पताल में हुआ। विस्फोट के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। इनमें लाशों का अंबार दिख रहा है।
हमास ने कहा कि हॉस्पिटल पर इजरायल ने हवाई हमला किया। मिसाइल हमले में 500 लोगों की जान गई। इजरायली सेना ने कहा है कि हमास के एक रॉकेट का लॉन्च फेल हुआ और वह हॉस्पिटल से टकरा गया।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल आ रहे हैं। उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। उन्होंने हॉस्पिटल में हुए धमाके के बारे में भी जानकारी ली।
अस्पताल पर हमले को लेकर जॉर्डन ने क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन रद्द किया। बाइडेन को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास व मिस्र के राष्ट्रपति से मुलाकात करनी थी।