हमास-इजराइल युद्ध से जूझ रहे गाजा में अब भुखमरी की नौबत आ चुकी है। UN के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) ने कहा है कि इजराइल की घेराबंदी के चलते गाजा में अनाज खत्म हो चुका है।
UN ने कहा है कि अगर गाजा के बॉर्डर को जल्द से जल्द नहीं खोला गया तो हमले के बाद अब लोग यहां भूख से मरेंगे।
बता दें कि विदेशों से गाजा तक पहुंचने वाली खाने-पीने की चीजें मिस्र से लगे राफा बॉर्डर पर अटकी हुई हैं। इजराइल के हमलों की वजह से राफा बॉर्डर कई दिनों से बंद है।
इजरायल ने कहा है कि वो तब तक बॉर्डर नहीं खुलने देगा, जब तक गाजा में हमास का एक भी आतंकवादी जिंदा है। इजराइल ने कहा है कि उसके बंधकों को नहीं छोड़ा तो गाजा में ऐसे हालात बने रहेंगे।
UN के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के प्रवक्ता अबीर एतेफा के मुताबिक, गाजा में दुकानों और घरों में बस चंद दिनों का अनाज बचा है। अगर समय रहते मदद नहीं पहुंची तो गाजा में लोग भूख से मरेंगे।
अबीर एतेफा के मुताबिक, गाजा में ब्रेड के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। गाजा की 23 बेकरियों में से सिर्फ 5 ही काम कर रही हैं और इनकी क्षमता भी अब ज्यादा नहीं बची है।
गाजा के लोगों की मदद के लिए एजेंसियां मिस्र तक खाने-पीने की चीजें पहुंचा चुकी हैं। हालांकि, राफा क्रॉसिंग बंद हैं, क्योंकि इजराइल यहां लगातार हमले कर रहा है।
राफा क्रॉसिंग बॉर्डर को मिस्र ने खोलने से मना किया है। दरअसल, मिस्र खुद भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में वो गाजा के शरणार्थियों को अपने यहां नहीं घुसने देना चाहता।