Hindi

अंधेरे में डूबे Gaza में अब भूखे मरने की नौबत, बचा इतने दिनों का अनाज

Hindi

गाजा में अब भूख से मरेंगे लोग

हमास-इजराइल युद्ध से जूझ रहे गाजा में अब भुखमरी की नौबत आ चुकी है। UN के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) ने कहा है कि इजराइल की घेराबंदी के चलते गाजा में अनाज खत्म हो चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के बॉर्डर को नहीं खोला गया तो भुखमरी से होंगी मौतें

UN ने कहा है कि अगर गाजा के बॉर्डर को जल्द से जल्द नहीं खोला गया तो हमले के बाद अब लोग यहां भूख से मरेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

राफा बॉर्डर पर अटकी खाने-पीने की चीजें

बता दें कि विदेशों से गाजा तक पहुंचने वाली खाने-पीने की चीजें मिस्र से लगे राफा बॉर्डर पर अटकी हुई हैं। इजराइल के हमलों की वजह से राफा बॉर्डर कई दिनों से बंद है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास को लेकर इजराइल की दो टूक

इजरायल ने कहा है कि वो तब तक बॉर्डर नहीं खुलने देगा, जब तक गाजा में हमास का एक भी आतंकवादी जिंदा है। इजराइल ने कहा है कि उसके बंधकों को नहीं छोड़ा तो गाजा में ऐसे हालात बने रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा के घर-दुकानों में बस चंद दिन का अनाज

UN के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के प्रवक्ता अबीर एतेफा के मुताबिक, गाजा में दुकानों और घरों में बस चंद दिनों का अनाज बचा है। अगर समय रहते मदद नहीं पहुंची तो गाजा में लोग भूख से मरेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की 23 बेकरियों में सिर्फ 5 ही चालू

अबीर एतेफा के मुताबिक, गाजा में ब्रेड के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं। गाजा की 23 बेकरियों में से सिर्फ 5 ही काम कर रही हैं और इनकी क्षमता भी अब ज्यादा नहीं बची है।

Image credits: Getty
Hindi

राफा क्रॉसिंग बॉर्डर पर अटकी मदद

गाजा के लोगों की मदद के लिए एजेंसियां मिस्र तक खाने-पीने की चीजें पहुंचा चुकी हैं। हालांकि, राफा क्रॉसिंग बंद हैं, क्योंकि इजराइल यहां लगातार हमले कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्यों बंद है राफा क्रॉसिंग बॉर्डर

राफा क्रॉसिंग बॉर्डर को मिस्र ने खोलने से मना किया है। दरअसल, मिस्र खुद भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में वो गाजा के शरणार्थियों को अपने यहां नहीं घुसने देना चाहता।

Image Credits: Getty