Hindi

41 डिप्लोमैट्स को निकालने पर तिलमिलाया Canada, जानें भारत को क्या कहा?

Hindi

कनाडा ने भारत से वापस बुलाए अपने 41 डिप्लोमैट्स

भारत ने कनाडा को उसके 41 डिप्लोमैट्स को तत्काल प्रभाव से वापस बुलाने का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद कनाडा ने इन्हें हटा लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा बोला, 40-50 सालों में हमारे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ

भारत द्वारा सख्त कदम उठाए जाने से कनाडा बुरी तरह तिलमिलाया हुआ है। कनाडा के पूर्व राजनियक गार पार्डी का कहना है कि पिछले 40-50 साल में हमारे साथ ऐसा किसी ने नहीं किया।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडाई डिप्लोमैट्स को देश छोड़ने को कहना कोई सामान्य बात नहीं

कनाडा के पूर्व राजनयिक पार्डी ने कहा कि कनाडाई राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कहना कोई सामान्य घटना नहीं है। बता दें कि अब भारत में 21 कनाडाई राजनयिक रह गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा की विदेश मंत्री ने कही ये बात

वहीं, कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने कहा- अपने डिप्लोमैट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने भारत से उनकी वापसी करा ली है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत जिन्हें हटा रहा, कभी खुद उन्हें दी थी मान्यता

कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा- जिन राजनयिकों को भारत हटा रहा है, कभी उन्हें खुद राजनयिक के तौर पर मान्यता दी थी। हमारे सभी राजनयिक दोनों देशों के लाभ के लिए काम कर रहे थे।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा बोला- हमें भारत से कतई ये उम्मीद नहीं थी

कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा- किसी भी देश के राजनयिकों के अधिकारों को अचानक खत्म करना अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। हमें भारत से इस तरह की कतई उम्मीद नहीं थी।

Image credits: Getty
Hindi

कनाडा ने कहा- ये साफतौर पर विएना कन्वेंशन का उल्लंघन

कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा- ये साफतौर पर दोनों देशों के बीच राजनयिकों संबंधों के लिए बने विएना कन्वेंशन का उल्लंघन है। इस तरह से छूट छीनना बेवजह विवाद को बढ़ावा देना है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत ने 3 अक्टूबर को दिया था कनाडा को अल्टीमेटम

बता दें कि भारत ने 3 अक्टूबर को कनाडा को सख्त चेतावनी दी थी कि कनाडा अपने राजनयिकों की संख्या कम करे, वरना उन्हें मिल रही सभी तरह की छूट खत्म कर दी जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

जानें कब से हुई भारत-कनाडा विवाद की शुरुआत

इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी, जब 18 सितंबर को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के लोगों के शामिल होने की बात कही थी।

Image Credits: Getty